युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक, अलग होने के बाद दोनों ने शेयर की पोस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की जोड़ी आधिकारिक तौर पर अलग हो गई है. इन दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले दिया है. पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर उनके तलाक की खबरें आ रही थीं. अब इन दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने तलाक के बारे में संकेत देते हुए पोस्ट शेयर की है.

हालांकि, दोनों में से किसी ने भी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया था. खबर है कि कपल के मामले से जुड़ी अंतिम सुनवाई और सभी जरूरी औपचारिकताएं गुरुवार को हुईं. सुनवाई के दौरान दोनों वहां पर मौजूद थे. रिपोर्ट के मुताबिक, सुनवाई 45 मिनट तक चली और जज ने कपल को काउंसलिंग का विकल्प चुनने की सलाह दी.

हालांकि, दोनों इस फैसले से सहमत नहीं हुए और आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया. चहल को अपने पार्टनर को गुजारा भत्ता के तौर पर 60 करोड़ रुपये देने पड़ सकते हैं. जज ने आखिरकार बताया कि दोनों आपसी सहमति से अलग होना चाहते हैं. चहल ने अंतिम सुनवाई से पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया.

उसमें उन्होंने लिखा था, ‘भगवान ने मुझे जितनी बार बचाया है, मैं गिन भी नहीं सकता. इसलिए मैं केवल कल्पना ही कर सकता हूं कि मुझे कितनी बार बचाया गया है, जिसके बारे में मुझे पता भी नहीं है. भगवान, हमेशा मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद, तब भी जब मुझे पता नहीं होता. आमीन’.

धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने विश्वास के बारे में एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा, ‘तनाव से आशीर्वाद तक. क्या यह आश्चर्यजनक नहीं है कि भगवान हमारी चिंताओं और परीक्षणों को आशीर्वाद में कैसे बदल सकते हैं? अगर आप आज किसी बात को लेकर तनाव में हैं, तो जान लें कि आपके पास एक विकल्प है. आप या तो चिंता करते रह सकते हैं या आप सब कुछ भगवान को सौंप सकते हैं और हर चीज़ के लिए प्रार्थना करना चुन सकते हैं. यह विश्वास रखने में शक्ति है कि भगवान आपकी भलाई के लिए सभी चीजों को एक साथ कर सकते हैं’.