WPL 2025 का फाइनल मैच आज, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस होंगे आमने सामने,

वूमेन प्रीमियर लीग (WPL 2025) का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. ये मैच आज यानी शनिवार, 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अंक तालिका में टॉप पर पहुंचकर जहां फाइनल में जगह बनाई, वहीं मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात जायंट्स को मात देकर फाइनल में पहुंची है. दिल्ली की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग कर रही हैं जबकि मुंबई की कमान भारतीय स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर के पास है.

WPL के तीसरे सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन उसे अभी तक एक भी ट्रॉफी नसीब नहीं हुई है. पहले सीजन में उसे मुंबई से हार का सामना करना पड़ा जबकि दूसरे सीजन में उसे बैंगलोर ने मात दे दी. बता दें कि इससे पहले महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के फाइनल में यह दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने आ चुकी हैं. तब मुंबई इंडियंस के हाथ बाजी लगी थी. हालांकि, इस सीजन में मुंबई की टीम के खिलाफ दिल्ली का प्रदर्शन दमदार रहा है.

पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों को मदद मिलने की संभावना है और धीमे गेंदबाजों को भी यहां फायदा होगा. यहां पर रात में ओस पड़ती है, इसके बावजूद मौजूदा सीजन में यहां हुए तीनों मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही जीत हासिल की है. आमतौर पर टीमें यहां रन-चेज करना पसंद करती हैं, लेकिन पिछले कुछ मैचों के नतीजों ने इस धारणा को बदलने का काम किया है. इसलिए फाइनल में टॉस के बाद कप्तान क्या निर्णय लेती हैं, यह देखना भी रोचक होगा.

WPL में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सात में से चार मैच जीते हैं जबकि मुंबई को 3 मैच में जीत हासिल हुई है. ब्रेबोर्न स्टेडियम में इन दोनों टीमों के बीच एक बार मुकाबला हुआ है, जिसमें मुंबई ने दिल्ली को सात विकेट से हराया था.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, अमेलिया केर, सजीवन सजाना, जी कमलिनी, परुनिका सिसोदिया, शबनम इस्माइल, साइका इशाक

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिजान कैप, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस (विकेट कीपर), निकी प्रसाद, मिन्नू मनी, शिखा पांडे, टाइटस साधु