हिंदी सिनेमा में शोक की लहर, वेटरन एक्टर मनोज कुमार का 87 की उम्र में निधन

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का निधन हो गया है. उन्होंने 87 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली, वे मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती थे. अपने करियर में ज्यादातर देशभक्ति पर आधारित फिल्में करने के कारण फैंस उन्हें ‘भारत कुमार’ के नाम से बुलाते थे. उन्होंने ‘क्रांति’, ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’ जैसी फिल्मों में काम किया है.

दादा साहब फाल्के पुरुस्कार से सम्मानित दिग्गज अभिनेता का मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी में अस्पताल निधन हुआ. कुमार का जन्म 1937 में खैबर पख्तूनख्वा पाकिस्तान के छोटे से शहर एबटाबाद (तब भारत का हिस्सा) में हुआ था. उनका नाम हरिकृष्णन गोस्वामी था. उन्होंने 1957 में फिल्म ‘फैशन’ से मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा.

फिल्म ‘फैशन’ से फिल्मी दुनिया में अपने सफर की शुरुआत करने वाले मनोज कुमार को 1965 में फिल्म ‘शहीद’ से बड़ा ब्रेक मिला. जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. सिर्फ फिल्में ही नहीं उनके गाने भी लोगों की जुबान पर चढ़े. चाहे वह फिल्म ‘उपकार’ का ‘मेरे देश की धरती सोना उगले’ हो या ‘पूरब और पश्चिम’ का ‘भारत का रहने वाला हूं’ हो आज भी बच्चा-बच्चा गुनगुनाता है.

मनोज कुमार को फैंस प्यार से भारत कुमार बुलाते हैं इसकी वजह अपने करियर में उन्होंने देशभक्ति पर आधारित कई फिल्मों में काम किया. उनकी बेहतरीन फिल्मों में ‘शहीद’, ‘हिमालय की गोद में’, ‘पत्थर के सनम’, ‘उपकार’, ‘नील कमल’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘क्रांति’, ‘मुझे इंसाफ चाहिए’ शामिल है. उनकी आखिरी फिल्म ‘मैदान-ए-जंग’ थी