देहरादून के दरबार साहिब गुरुद्वारे में ऐतिहासिक झंडा जी मेले का आगाज

उत्तराखंड: हर साल होली के पांचवें दिन देहरादून में ऐतिहासिक झंडा मेले का आयोजन होता है. यह मेला प्रेम, भाईचारा और सद्भावना का प्रतीक माना जाता है. इस बार भी प्रसिद्ध झंडा जी मेले में झंडा साहिब को दर्शनी गिलाफ से सजा कर आरोहण किया गया. इस साल झंडा जी का 349 वां समागम चल रहा है. आस्था के महाकुंभ का साक्षी बनने के लिए दरबार साहिब में जनसैलाब उमड़ पड़ा. लाखों संगत और दून वासियों ने झंडे जी के सामने श्रद्धा के साथ शीश नवाए.

बता दें कि देहरादून में झंडा जी महोत्सव 2025 के तहत श्री दरबार साहिब गुरु राम राय जी महाराज में बुधवार यानी 19 मार्च को 90 फीट उंचे झंडा जी साहिब पर दर्शनी गिलाफ पहनाकर आरोहण किया गया. इस दौरान गुरु राम राय जी महाराज और श्री महंत देवेंद्र दास महाराज के जयकारे लगाए गए. इस बार पंजाब के पाल परिवार को दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का सौभाग्य मिला. पाल परिवार की यह मनोकामना 29 सालों बाद पूरी हुई.

Dehradun Jhanda Mela 2025

दोपहर करीब 1 बजे दर्शनी गिलाफ के साथ झंडे जी के आरोहण का अनुष्ठान शुरू हुआ, जो शाम चार बजे तक पूरा हुआ. जैसे ही दरबार साहिब देहरादून के सज्जादे गद्दीनशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने आरोहण की प्रक्रिया शुरू करने का संदेश दिया, वैसे ही पूरा परिसर श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारों से गूंज उठा. शाम 4 बजकर 19 मिनट पर झंडे जी का आरोहण पूरा हुआ.

इसके साथ ही देहरादून के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत झंडे जी मेले का विधिवत शुभारंभ हो गया. झंडे जी के आरोहण को लेकर सुबह 7 बजे से ही विशेष पूजा अर्चना शुरू हो गई थी. जिसके तहत सुबह 8ः30 बजे झंडे जी को उतारा गया और पूजा अर्चना की गई. इसके बाद झंडे जी (पवित्र ध्वज दंड) को संगतों ने दूध, घी, शहद, गंगाजल और पंचगब्यों से स्नान करवाया.

Dehradun Jhanda Mela 2025

90 फीट ऊंचे झंडे जी पर पहले सादे और शनील के गिलाफ चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हुई. खास बात ये है कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान झंडे जी को एक पल के लिए भी जमीन पर नहीं रखा जाता. संगतें अपने हाथों पर झंडे जी को थामे रहते हैं. दोपहर करीब 1ः30 बजे झंडे जी पर दर्शनी गिलाफ चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हुई. यह दृश्य देख संगतों और दूनवासियों के श्रद्धाभाव आंखों से छलक आए.

दरबार साहिब परिसर और पूरा इलाका श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारों से गूंज उठा. इसी दौरान एक बाज ने झंडे जी की परिक्रमा भी की. झंडे जी के आरोहण के समय बाज की इस चमत्कारी उपस्थिति को श्री गुरु राम राय जी महाराज की सूक्ष्म उपस्थिति के रूप में हर साल दर्ज किया जाता है. इसके साथ ही खुशियों में सराबोर संगतें और दूनवासी झूमने लगे.