टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी, शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को ‘आईएसआईएस’ की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद गंभीर ने बुधवार, 23 अप्रैल को राजेंद्र नगर थाने के SHO और डीसीपी सेंट्रल से शिकायत की है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है और गंभीर ने अपने परिवार सहित अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.

गौतम गंभीर को यह धमकी एक अज्ञात ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुई थी. इसकी गंभीरता को देखते हुए गंभीर ने तुरंत दिल्ली पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने इस मामलो को गंभीरता से लेते हुए गहन जांच शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट इस मामले की जांच में जुटी है. ईमेल की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए साइबर विशेषज्ञ तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं, जिसमें सर्वर डिटेल्स, आईपी एड्रेस, और अन्य डिजिटल निशानों की जांच शामिल है.

पुलिस का कहना है कि वे इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर देख रहे हैं और जल्द ही दोषी की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. ऐसे में गंभीर को मिली इस धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि धमकी वास्तव में ‘आईएसआईएस’ से जुड़ी है या यह किसी अन्य स्रोत से भेजी गई है. पुलिस सभी संभावनाओं की जांच कर रही है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब गौतम गंभीर को इस तरह की धमकियों का सामना करना पड़ा है. इससे पहले नवंबर 2021 में भी उन्हें इसी तरह का एक ईमेल मिला था.