ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे ‘तौबा-तौबा’ फेम सिंगर, दिशा पटानी बढ़ाएंगी पारा, श्रेया घोषाल की आवाज का चलेगा जादू

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां एडिशन का आगाज 22 मार्च को हो रहा है. पहले मैच में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजेर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगे. यह मुकाबला कोलकाता के ई़डेन गार्डेंस में होगा. मुकाबला शुरू होने से पहले रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की मशहूर सितारे नजर आएंगे. आईपीएल ने कुछ सितारों के नाम से पर्दा भी हटाया है.

बीते बुधवार, 19 मार्च को आईपीएल ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर मशहूर रैपर करण औजला का पोस्टर साझा किया है और इसकी पुष्टि की है कि वह आईपीएल 18 ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्मे करेंगे. लीग ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘बेहतरीन वाइब चेक के लिए तैयार हो जाइए. ग्लोबल सुपरस्टार करण औजला, टाटा आईपीएल 18 के ओपनिंग सेरेमनी में धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, और इस बार वे नए ट्रेंड की शुरुआत करेंगे.’

इससे पहले आईपीएल ने श्रेया घोषाल और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के बारे में कंफर्म किया था. एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा करते हुए लीग ने लिखा है, ‘पहले कभी न देखी गई जादुई धुनों का आनंद देने श्रेया घोषाल टाटा आईपीएल 18 ओपनिंग सेरेमनी के स्टेज पर उतरेंगी. 18 सालों का शानदार जश्न मनाएं, उस आवाज के साथ जिसने संगीत में क्रांति ला दी है.’

आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मैच से होगी. ओपनिंग सेरेमनी भी उसी दिन शाम 6 बजे शुरू होगा. मैच शाम 7.30 बजे होगा, जबकि टॉस 7 बजे होगा.

ईडन गार्डन न केवल ओपनिंग मैच की मेजबानी करेगा, बल्कि 25 मई, 2025 को ग्रैंड फिनाले का आयोजन भी करेगा. यह काफी खास है क्योंकि यह लगभग एक दशक में पहली बार है जब आईपीएल इस मैदान पर समाप्त होगा, इससे पहले 2013 और 2015 में ऐसा हुआ था.