‘कुछ तो गड़बड़ है दया..’, CID के ACP प्रद्युमन अब नहीं रहेंगे शो का हिस्सा

छोटे पर्दे के मशहूर पुलिस थ्रिलर शो ‘सीआईडी’ के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. अब यह शो 21 फरवरी 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. हाल ही में खबर आई थी कि ‘सीआईडी ​​2’ से एसीपी प्रद्युमन का किरदार हटा दिया जाएगा. अब सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल पेज पर इसकी पुष्टी कर दी है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक एसीपी प्रद्युमन को कौन रिप्लेस कर रहा है इसकी जानकारी भी सामने आ गई है.

इस मामले पर खुद एसीपी शिवाजी साटम ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. शिवाजी साटम ने कहा, ‘मुझे व्यक्तिगत रूप से नहीं पता कि यह किरदार शो से बाहर होगा या नही. मैं फिलहाल लंबी छुट्टी का आनंद ले रहा हूं और मुझे ‘सीआईडी’ की आगे की शूटिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है’. अब कई लोग इस बात से हैरान हैं कि एसीपी प्रद्युमन का किरदार ‘सीआईडी ​​2’ से हटा दिया जाएगा.

कॉप थ्रिलर शो ‘सीआईडी ​​सीजन 2’ से जुड़ी नई खबर से दर्शक दुखी हो गए हैं. शिवाजी साटम 20 साल से ‘सीआईडी’ शो से जुड़े हुए हैं. बहुत से लोगों को उनकी भूमिका पसंद है. इस बीच कहा जा रहा है कि आने वाले एपिसोड में एक सीन दिखाया जाएगा जिसमें एसीपी की मौत हो जाएगी. शो में एक नया मोड़ आएगा और एक नया एसीपी शो में शामिल होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो पार्थ समथान नए एसीपी के तौर पर नजर आ सकते हैं. शो में उनका नाम आयुष्मान होगा. इस समय कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है. हालांकि, सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है.

कई लोग सोनी टीवी की इस बात के लिए आलोचना कर रहे हैं कि शिवाजी साटम के किरदार को शो से हटा दिया जाएगा. इस बीच, सोनी टीवी ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘एसीपी प्रद्युमन की प्यारी यादें… कभी न भूलने वाली क्षति’. अब इस पोस्ट पर एक फैंस अपनी निराशा व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘फिर से चैनल ने गलत चुनाव किया है, मुझे हमेशा आश्चर्य होता है कि सोनी चैनल गलत फैसला क्यों लेता है?’ एक अन्य ने लिखा, ‘एसीपी प्रद्युमन, दया, अभिजीत और सालुंके शो की जान है, हम इन्हें ही देखना पसंद करते हैं.’

‘सीआईडी’ की शुरुआत 1998 में हुई थी. शुरुआत से लेकर अब तक इस सीरीज में शिवाजी साटम, आदित्य श्रीवास्तव, दयानंद शेट्टी, दिनेश फडनीस, नरेंद्र गुप्ता और अंशा सईद जैसे कलाकार नजर आ चुके हैं.