देहरादून में बदला स्कूलों का समय, शीतलहर के अलर्ट के बाद लिया फैसला

राजधानी देहरादून में स्कूलों का समय बदल गया है। देहरादून में शीतलहर के अलर्ट को को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने ये फैसला लिया है।

देहरादून के डीएम ने आदेश जारी कर जिले के सभी शासकीय, अर्ध-शासकीय, आंगनबाड़ी और निजी स्कूलों के समय में किया परिवर्तन किया है। आदेश के मुताबिक कक्षा 12वीं तक के स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है।

आदेश में कहा गया है कि अब देहरादून के स्कूल अब सुबह 8.30 बजे के बाद खुलेंगे। बढ़ते शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने ये फैसला लिया है। साथ ही सभी स्कूलों को आदेश का पालन करने के लिए कहा है।

dehradun school timing change