एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने ऑस्कर के लिए एक नए कैटेगरी का अनाउंसमेंट किया है. एकेडमी ने आधिकारिक तौर पर बेस्ट स्टंट डिजाइन के लिए एक नई ऑस्कर कैटेगरी का एलान किया है, जो 2027 में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए 2028 में 100वें एकेडमी अवार्ड्स में शुरू होगी. एकेडमी ने एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें एसएस राजामौली की 2022 की फिल्म ‘आरआरआर’ का एक एक्शन सीन भी था. एसएस राजामौली एकेडमी के शेयर किए गए इस पोस्टर में अपनी फिल्म के एक्शन विजुअल को देखकर बेहद खुश हुए. उन्होंने इस खुशी को अपने फैंस संग साझा किया है.
एकेडमी ने गुरुवार, 10 अप्रैल की आधी रात को एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर ऑस्कर के नई कैटेगरी का अनाउंसमेंट करते हुए एक पोस्टर साझा किया है, जिसमें एसएस राजामौली की 2022 की फिल्म ‘आरआरआर’ का एक एक्शन स्टिल भी शामिल था. यह एक्शन सीन राम चरण और चीता के बीच का था. अपनी फिल्म के एक्शन स्टिल को देखकर एसएस राजमौली काफी खुश हुए.
एकेडमी ने नई कैटेगरी के बारे में जानकारी देते हुए एक्स हैंडल पर लिखा है, ‘स्टंट हमेशा से ही फिल्मों के जादू का हिस्सा रहे हैं. अब, वे ऑस्कर का हिस्सा हैं. एकेडमी ने स्टंट डिजाइन में अचीवमेंट के लिए एक एनुअल अवॉर्ड बनाया है, जिसकी शुरुआत 2028 में 100वें ऑस्कर से होगी, जो 2027 में रिलीज होने वाली फिल्मों को सम्मानित करेगा.’
आज, 11 अप्रैल को RRR डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एकेडमी के इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है. राजामौली ने बताया कि ऑस्कर के नई कैटेगरी के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इसके लिए उन्होंने एकेडमी के सीईओ का धन्यवाद भी किया है.
राजामौली ने अपने एक्स हैंडल के पोस्ट में अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा है, ‘आखिरकार…100 साल के इंतजार के बाद. 2027 में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए नए ऑस्कर स्टंट डिजाइन कैटेगरी के लिए एक्साइटेड. इस हिस्टोरिक रिकॉग्नाइजेशन मान्यता को संभव बनाने के लिए डेविड लीच, क्रिस ओ’हारा और स्टंट कम्यूनिटी को बहुत-बहुत धन्यवाद, और स्टंट वर्क का पावर का सम्मान करने के लिए अकादमी सीईओ बिल क्रेमर और प्रेसिडेंट जेनेट यांग को बहुत-बहुत धन्यवाद. अनाउंसमेंट में RRR मूवी के एक्शन विजुअल को चमकते हुए देखकर रोमांचित हूं.’