रोहित शर्मा की राजनीति में एंट्री? 11 महीने में दूसरी बार महाराष्ट्र सीएम से मुख्यमंत्री आवास पर मिले

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. रोहित को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद हर तरफ से बधाई मिल रही है. पूर्व खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रोहित के साथ अपनी यादें ताजा कीं. अब अपने संन्यास के कुछ दिनों बाद रोहित ने अपने गृह राज्य महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की.

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने रोहित के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. फडणवीस ने रोहित को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद शेष जीवन के लिए शुभकामनाएं भी दीं. दिलचस्प बात यह है कि 11 महीनों में रोहित शर्मा का मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में यह दूसरा दौरा था. इसके चलते इस बात पर चर्चा होने लगी है कि क्या रोहित क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद राजनीति में एंट्री करेंगे.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रोहित से कई विषयों पर बातचीत की. उन्होंने रोहित को रिटायरमेंट के बाद उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘इस साल भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा का मेरे आधिकारिक आवास पर स्वागत करना, उनसे मिलना और उनसे बातचीत करना मेरे लिए बेहद खुशी की बात थी. मैंने उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने और उनके सफर के अगले चरण के लिए शुभकामनाएं दीं’.

रोहित शर्मा 11 महीने में दूसरी बार ‘वर्षा बंगला’ पहुंचकर मुख्यमंत्री से मिले हैं. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर 29 जून 2024 को टी20 विश्व कप अपने नाम किया. इसके बाद टीम इंडिया का भारत और मुंबई में गर्मजोशी से स्वागत किया गया. उसके बाद 5 जुलाई को तत्कालीन मुख्यमंत्री और मौजूदा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ियों रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल का नए साल पर स्वागत किया था. पिछले 11 महीनों में रोहित का यह दूसरा मौका है जब वह महाराष्ट्र सीएम से मिले हैं.