दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भाजपा के स्थापना दिवस पर कहा कि लोग पार्टी के सुशासन के एजेंडे को देख रहे हैं, जो पिछले वर्षों में उसे मिले ऐतिहासिक जनादेश में भी परिलक्षित होता है.
पीएम मोदी ने एक्स पर कई पोस्ट शेयर किए. इनमें से एक में लिखा, ‘पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई. हम उन सभी को याद करते हैं जिन्होंने पिछले कई दशकों में हमारी पार्टी को मजबूत करने के लिए खुद को समर्पित किया.’
The people of India are seeing the good governance agenda of our Party, which is also reflected in the historic mandates we’ve received in the years gone by, be it in the Lok Sabha elections, Assembly elections across different states and various local body polls across the…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2025
उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण दिन हमें भारत की प्रगति के लिए काम करने और विकसित भारत के सपने को साकार करने की हमारी अद्वितीय प्रतिबद्धता को दोहराने के लिए प्रेरित करता है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत की जनता हमारी पार्टी के सुशासन एजेंडे को देख रही है, जो पिछले वर्षों में हमें मिले ऐतिहासिक जनादेश में भी प्रतिबिंबित होता है. चाहे वह लोकसभा चुनाव हों, विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव हों या देश भर में विभिन्न स्थानीय निकाय चुनाव हों.’
उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकारें समाज की सेवा करती रहेंगी और सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करेंगी. हमारी पार्टी की रीढ़, हमारे सभी मेहनती कार्यकर्ताओं को मेरी शुभकामनाएं, क्योंकि वे जमीनी स्तर पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं और हमारे सुशासन के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं.’
पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि किस तरह भाजपा कार्यकर्ता देश के हर हिस्से में चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं और गरीबों, दलितों और हाशिए पर पड़े लोगों की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी ऊर्जा और उत्साह वास्तव में प्रेरणादायी है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, ‘विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन, भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं. इस अवसर पर उन सभी महापुरुषों को नमन करता हूँ, जिन्होंने भाजपा की नींव में देशभक्ति के बीज बोकर करोड़ों राष्ट्रभक्तों का वटवृक्ष तैयार करने का कार्य किया. मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में निरंतर कार्य करती रहेगी.’