बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की होली जेल में बीत सकती है. दरअसल उनको अभी कुछ दिन और जेल में ही रहने पड़ेगा. मंगलवार 11 मार्च को प्रणव सिंह चैंपियन की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन जज के नहीं बैठने के कारण उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई है. ऐसे में अब चैंपियन की जमानत याचिका पर 18 मार्च को सुनवाई होगी. फिलहाल चैंपियन की न्यायिक हिरासत 21 मार्च तक बढ़ा दी गई है.
प्रणव सिंह चैंपियन के वकील अरुण भदौरिया ने बताया कि आज 11 मार्च को जमानत की अर्जी पर सुनवाई होनी थी, लेकिन जज के कोर्ट में मौजूद न होने के कारण उनकी सुनवाई की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. अगली सुनवाई के लिए 18 मार्च की तारीख मिली है. साथ ही वकील अरुण भदौरिया ने बताया कि अब चैंपियन की न्यायिक हिरासत 21 मार्च तक बढ़ा दी गई है.
बता दें कि फिलहाल प्रणव सिंह चैंपियन का हरिद्वार जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. वो बीते 25 दिनों से जिला हॉस्पिटल में भर्ती हैं. जेल में तबीयत खराब होने के बाद जेल प्रशासन ने उन्हें हरिद्वार जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. तभी से उन्हें जेल में ट्रांसफर नहीं किया जा सका है.
बीती 26 जनवरी को प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे थे. उन पर आरोप है कि कार्यालय पर मौजूद विधायक उमेश कुमार के स्टाफ के साथ मारपीट की और कई राउंड फायरिंग की भी थी. फायरिंग के बाद प्रणव सिंह चैंपियन देहरादून चले गए थे. पुलिस ने चैंपियन को देहरादून से ही गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने चैंपियन को 27 जनवरी को हरिद्वार कोर्ट ने पेश किया था. कोर्ट ने चैंपियन को पहले 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. तब से चैंपियन जेल में ही बंद थे. हालांकि बीते दिनों जेल में ही उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें हरिद्वार जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. बीते 25 दिनों से चैंपियन जिला हॉस्पिटल में भर्ती हैं.
बता दें कि चैंपियन की पत्नी ने भी खानपुर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. इस मामले में पुलिस ने खानपुर विधायक उमेश कुमार पर मुकदमा भी दर्ज किया था और उन्हें हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया था, लेकिन कोर्ट ने खानपुर विधायक उमेश कुमार को जमानत दे दी थी.