पीएम मोदी का बनारस दौरा; प्रधानमंत्री बोले- 2036 का ओलंपिक भारत में कराने की चल रही तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने तय पर एयरपोर्ट पहुंच गए. एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा किया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर उतरते ही वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से कुछ दिन पूर्व शहर में घटी एक दुष्कर्म की घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली. उनके द्वारा सभी दोषियों को चिह्नित करते हुए उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके लिए व्यापक व्यवस्थाएं करने निर्देश दिए.

साथ ही प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से वाराणसी के विकास कार्यों समेत विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की. एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से सीधे सभा स्थल मेहंदीगंज पहुंचे. यहां मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया. सीएम योगी ने पीएम मोदी को जीआई प्रोडक्ट कमल छतरी भेंट की.

बता दें कि बीते दिनों वाराणसी में 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस ने 12 नामजद सहित 11 अन्य युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. अब तक 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अन्य की तलाश जारी है.

पीएम मोदी ने बटन दबाकर काशी और पूर्वांचल को 3880 करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया. साथ ही 70 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए. पीएम ने रमेश कुमार को बनारसी शहनाई का जीआई टैग प्रमाणपत्र दिया. अनिल कुमार को बनारस मेटल कास्टिंग जीआई टैग प्रमाणपत्र दिया. लखीमपुर खीरी की थारू एम्ब्रॉयडरी के लिए जीआई टैग प्रमाणपत्र दिया. 106 करोड़ बोनस राशि बनास डेयरी के पशुपालकों को ट्रांसफर किया गया.

पीएम मोदी ने कहा कि हम काशी के लोगों के प्रेम के कर्जदार हैं, काशी हमार हौ हम काशी का हई. कहा की कल हनुमान जयंती है और आज संकटमोचन की नगरी में मैं आया हूँ. 10 साल में बनारस ने विकास की गति पकड़ी है. काशी ने विरासत को संजोया है और भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में कदम रखा है. आज काशी पुरातन नहीं प्रगतिशील है.