दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने मार्च में मॉरीशस का दौरा करेंगे. जानकारी के मुताबिक वे मॉरिशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. इस बात की घोषणा मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने खुद की है. उन्होंने इसे घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों का प्रमाण भी बताया है.
नवीन रामगुलाम ने शुक्रवार को राष्ट्रीय असेंबली को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के लिए यह सचमुच एक सौभाग्य की बात है कि इतने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद हमें ऐसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की मेजबानी करने का अवसर मिल रहा है. बता दें, मॉरीशस हर साल 12 मार्च को अपना राष्ट्रीय दिवस मनाता है. यह दिन 1968 में ब्रिटिश शासन से मॉरीशस की स्वतंत्रता की वर्षगांठ का प्रतीक है.
#WATCH | Prime Minister of Mauritius, Navin Ramgoolam, says, "…I have great pleasure to inform the House that following my invitation, Narendra Modi, Prime Minister of India, has kindly agreed to be the Guest of Honour for our National Day celebrations. It is indeed a singular… pic.twitter.com/pV2v6rQYMS
— ANI (@ANI) February 21, 2025
रामगुलाम ने कहा कि हमारे देश की स्वतंत्रता की 57वीं वर्षगांठ के समारोह के संदर्भ में, मुझे सदन को यह सूचित करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मेरे निमंत्रण पर भारत के प्रधानमंत्री महामहिम श्री नरेन्द्र मोदी ने हमारे राष्ट्रीय दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि बनने पर सहमति व्यक्त की है. उन्होंने भारतीय नेता के व्यस्त कार्यक्रम को उजागर करने के लिए मोदी की हाल की पेरिस और संयुक्त राज्य अमेरिका यात्राओं का भी उल्लेख किया.
इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पिछले वर्ष मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई थीं.