‘ऑपरेशन सिंदूर’ से लिया पहलगाम अटैक का बदला, सेलेब्स ने सेना को ठोका सलाम

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के बाद इंडियन आर्मी ने आतंकियों को उनकी भाषा में जवाब दे दिया है. हाल ही में पहलगाम में आतंकियों ने भारतीयों को गोलियों से भून दिया था. इस कायराना हमले में भारत के 25 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई थी, जिसमें एक जवान भी शहिद हुआ था. इस हमले के बाद से लोगों में रोष था और भारत की तीनों आर्मी ने मिलकर पाकिस्तान में आतंकियों के अड्डों को ढेर कर दिया. भारत के आतंकी से इस बदले पर देशवासी खुश हैं और इंडियन आर्मी को सलाम ठोक रहे हैं. वहीं, इंडियन सिनेमा के स्टार्स ने भी इंडियन आर्मी को सैल्यूट किया है.

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर सेना के ऑपरेशन सिंदूर के कामयाब होने पर लिखा है, ‘जय हिंद’. रितेश देशमुख ने लिखा है, जय हिंद की सेना, भारत माता की जय’. साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने लिखा है, ‘भारत माता की जय’. अनुपम भी खेर लिखते हैं, ‘भारत माता की जय’. परेश रावल, मधुर भंडारकर, तापसी पन्नू, एमटीवी रोडीज फेम रणविजय सिंघा, निमरत कौर, विनीत कुमार सिंह, अक्षय कुमार ,विवेक रंजन अग्निहोत्री, सोनू सूद, समेत कई स्टार्स ने सेना के संयुक्त ऑपरेशन सिंदूर पर सलाम ठोका है.

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की तीनों सेना ने पाक में घुसकर 17 आतंकवादियों को मार गिराया है और 60 घायल हो गये हैं. भारतीय सेना का यह हमला सिर्फ आतंकी ठिकानों पर था और इसमें इस बात का पूरी तरह से ख्याल रखा गया कि कोई पाक सैन्य सुविधाओं ध्वस्त ना हो. बता दें, बीती 22 अप्रैल को चार आतंकियों ने पहलगाम में छुट्टियां मना रहे भारतीयों पर ताबड़तोड़ गोलिया चला दी थीं, जिसमें सिर्फ पुरुषों को ही मारा गया था.