पीएम मोदी के ‘लखपति दीदी’ कार्यक्रम में डेढ़ लाख महिलाएं होंगी शामिल, सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला अधिकारियों पर

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी आज शनिवार को गुजरात के नवसारी में ‘लखपति दीदी’ सम्मेलन में सम्मिलित होंगे. इस सम्मेलन को लेकर राज्य के गृह मंत्री हर्ष सिंघवी ने कहा कि कार्यक्रम में करीब 1.50 लाख महिलाएं शामिल होंगी. बता दें, कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने नवसारी में लखपति दीदियों से बातचीत की.

वहीं, गुजरात पुलिस ने भी कहा कि कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी महिला बल और पुलिस कर्मियों के कंधों पर होगी. पीएम मोदी कल शुक्रवार को राज्य के दो दिनों के दौरे पर गुजरात पहुंचे थे. जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की.

हर्ष सिंघवी ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नवसारी में होने वाले इस कार्यक्रम में बड़ी व्यवस्था की गई है. गुजरात पुलिस ने अनूठी व्यवस्था की है. पूरी सुरक्षा महिला अधिकारियों के हाथों में होगी. उन्होंने आगे कहा कि इसकी तैयारियां काफी समय से चल रही हैं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी लखपति दीदियों से बातचीत करेंगे. वह 5 लखपति दीदियों को लखपति दीदी प्रमाणपत्र से सम्मानित भी करेंगे.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री गुजरात सरकार के जी-सफल (आजीविका बढ़ाने के लिए अंत्योदय परिवारों के लिए गुजरात योजना) और जी-मैत्री (ग्रामीण आय में परिवर्तन के लिए व्यक्तियों की गुजरात मेंटरशिप और त्वरण) कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. बता दें, जी-मैत्री योजना ग्रामीण आजीविका के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के लिए काम कर रहे स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता और सहायता प्रदान करेगी. जी-सफल गुजरात के दो आकांक्षी जिलों और तेरह आकांक्षी ब्लॉकों में अंत्योदय परिवारों की एसएचजी महिलाओं को वित्तीय सहायता और उद्यमशीलता प्रशिक्षण प्रदान करेगा.