चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने बुधवार को इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया, क्योंकि वह विकेटकीपर के तौर पर आईपीएल में 150 कैच लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए. धोनी ने मंगलवार को मुल्लानपुर (न्यू चंडीगढ़) के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान यह उपलब्धि हासिल की.
एमएस धोनी ने मैच के बाद 8वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर नेहाल वढेरा को कैच आउट करने के बाद यह उपलब्धि हासिल की. वढेरा ने ऑफ स्पिनर की गेंद पर स्लॉग खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी किनारे से टकरा गई. धोनी ने आसान कैच पकड़कर आईपीएल में अपने 150 कैच पूरे किए.
आईपीएल में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में धोनी के बाद दिनेश कार्तिक 137 कैच के साथ तीसरे नंबर पर हैं, जो अब संन्यास ले चुके हैं. वहीं, ऋद्धिमान साहा इस लिस्ट में 87 कैच के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
आईपीएल में विकेटकीपरों द्वारा सबसे ज़्यादा कैच :-
- एमएस धोनी: 150 कैच
- दिनेश कार्तिक: 137 कैच
- ऋद्धिमान साहा: 87 कैच
- ऋषभ पंत: 76 कैच
- क्विंटन डी कॉक: 66 कैच
धोनी ने कुल मिलाकर आईपीएल में 154 कैच पकड़े हैं, जिनमें से 4 कैच उन्होंने फील्डर के तौर पर लिए हैं. 2008 और 2009 के सीजन में, धोनी ने सुपर किंग्स के लिए पार्थिव पटेल के साथ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी शेयर की. यह CSK के लिए सभी प्रतियोगिताओं में धोनी का 150वां कैच भी था. सुरेश रैना 110 कैच के साथ एक ही फ्रैंचाइजी के लिए सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.
धोनी के नाम टी20 क्रिकेट इतिहास में विकेटकीपर द्वारा सबसे ज़्यादा फील्डिंग आउट (311) का रिकॉर्ड भी दर्ज है, जिसमें उन्होंने 221 कैच और 90 स्टंपिंग की हैं. इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक दूसरे स्थान पर हैं और 300 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले एकमात्र अन्य खिलाड़ी हैं. धोनी ने भारत के लिए टी20I मैचों में 91 आउट किए हैं.