‘नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप’ ट्रायल में पसीना बहा रहे उत्तराखंड के 50 से ज्यादा बॉक्सर

महाराष्ट्र के पुणे में आगामी 27 अप्रैल से 1 मई तक ‘फर्स्ट चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ओपन राष्ट्रीय पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता’ आयोजित होने जा रही है. जिसके लिए उत्तराखंड टीम के लिए बॉक्सरों का चयन किया जा रहा है. ऐसे में इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आए युवा बॉक्सरों का ट्रायल राजकीय महाविद्यालय रामनगर के बॉक्सिंग रिंग में किया जा रहा है. ट्रायल में 50 से ज्याद मुक्केबाज आए हैं. इनमें से सिर्फ 10 का चयन होना है.

उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के बैनर तले हो रहे इस चयन ट्रायल में प्रदेश भर के उभरते मुक्केबाज भाग ले रहे हैं. ट्रायल में देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़, चमोली, नैनीताल, चंपावत, हल्द्वानी, मुनस्यारी समेत अन्य जिलों से प्रतिभागी पहुंच रहे हैं. सभी खिलाड़ी अपने वजन वर्ग के अनुसार अलग-अलग कैटेगरी में परफॉर्म कर रहे हैं. चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और प्रदर्शन आधारित रखी गई है. ताकि, सबसे काबिल और सक्षम मुक्केबाजों को राज्य की टीम में शामिल किया जा सके.

रामनगर के बॉक्सिंग रिंग यानी ट्रायल स्थल पर खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. युवा मुक्केबाज इस मौके को अपने करियर का बड़ा मोड़ मानते हुए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. उत्तराखंड के कोने-कोने से आए इन खिलाड़ियों ने खुद को फिट और मैच-रेडी बनाए रखने के लिए महीनों से कड़ी मेहनत की है.

उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के अधिकारियों की मानें तो चयनित खिलाड़ी राज्य की प्रतिनिधि टीम के रूप में पुणे में होने वाली बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. यह प्रतियोगिता न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर मुक्केबाजों को पहचान दिलाने का अवसर है, बल्कि आगे चलकर इंटरनेशनल लेवल तक का रास्ता भी खोल सकती हैं.