उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आईपीएल की लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने मुलाकात की है। एलएसजी टीम के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान ऋषभ पंत ने मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी से शिष्टाचार भेंट की है। ये मुलाकात इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के रोमांचक मुकाबलों से पहले हुई है। वहीं सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज खेल के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत कर रहा है। सीएम योगी ने आगामी आईपीएस सीजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ियों से कहा कि वे संघर्ष, अनुशासन और खेलभावना के साथ खेलें और युवाओं के लिए प्रेरणा बनें।
सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने बीते सालों में शानदार प्रदर्शन किया है और यह टीम प्रतिभा, अनुशासन और खेल भावना का अद्भुत उदाहरण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सीजन में भी सभी खिलाड़ी अपने खेल कौशल से IPL ट्रॉफी जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री ने टीम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई अहम कदम उठाए गए हैं, जिससे प्रदेश के युवा खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।