इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 30वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा. आईपीएल 2025 में जहां, लखनऊ का अब तक मिला-जुला प्रदर्शन रहा है. वहीं, सीएसके ने खराब प्रदर्शन से अपने फैंस को नाराज किया. फिलहाल, अंक तालिका में जहां लखनऊ चौथे स्थान पर काबिज है जबकि सीएसके सबसे नीचे 10वें स्थान पर है.
ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आज अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी. लखनऊ ने अभी तक मिला-जुला खेल दिखाया है और 6 में से 4 मैच जीते हैं और 2 मैच गंवाए हैं. लखनऊ को इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में उसने शानदार जीत दर्ज की है. आज सीएसके के खिलाफ मैच में लखनऊ की नजरें जीत दर्ज कर अमूल्य 2 अंक हासिल करने पर होगी.
वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अपने फैंस को खासा निराश किया है. नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की कमान में टीम ने 5 में से सिर्फ 1 मैच जीता और 4 मैच गंवाए. गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद धोनी की कप्तानी में खेले गए एकमात्र मुकाबले में भी उसे हार का सामना करना बड़ा. 5 बार की चैंपियन ने 6 मैचों में सिर्फ 1 में जीत दर्ज की है और लगातार 5 मैच गंवाकर एक शर्मानाक रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि, सीएसके के हाई हार्ड फैंस को उम्मीद है कि धोनी की कप्तानी में जल्द ही टीम की किस्मत बदलेगी और वह जीत की पटरी पर लौटेगी. सीएसके के सामने आज लखनऊ को उसे होम ग्राउंड पर हराने की चुनौती होगी.
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11
मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव
इंपैक्ट प्लेयर: दिग्वेश राठी
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11
रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद.
इंपैक्ट प्लेयर: मुकेश चौधरी/अंशुल काम्बोज