कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने शबाना आजमी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया सम्मानित

बेंगलुरु में आयोजित 16वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के तहत कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने कावेरी निवास पर दिग्गज भारतीय एक्ट्रेस शबाना आजमी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया. इतना ही नहीं आजमी को पुरुस्कार के तौर पर 10 लाख रुपये का चेक भी दिया गया.

दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी को सीएम सिद्धारमैया ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा साथ ही उन्हें शॉल भेंट की और 10 लाख रुपये का चेक भी दिया. सामने आई तस्वीरों में सिद्धारमैया शबाना आजमी को बधाई दे रहे हैं. शबाना के लिए इस बेहतरीन मौके पर उनके हसबैंड जावेद अख्तर भी मौजूद रहे. जिन्हें तस्वीर में देखा जा सकता है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शबाना आजमी के काम को याद करते हुए कहा, ‘हमें दृश्य कविता, मिले सुर मेरा तुम्हारा बहुत पसंद है, मैंने इनमें आपको देखा है और मुझे आपका बहुत पसंद आया’.

शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने कर्नाटक की खूबसूरत कल्चर और म्यूजिक की तारीफ की. इस पर रिएक्शन देते हुए मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कर्नाटक भीमसेन जोशी, कुमार गंधर्व और गंगूबाई हंगल जैसे महान हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीतकारों का घर है, जो सभी धारवाड़ से हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कॉपीराइट एक्ट कलाकारों और म्यूजिशियन के लिए फायदेमंद रहा है उसी तरह वे कलाकारों के टैक्स सिस्टम को कलाकारों के अनुकूल बनाने की कोशिश करेंगे.

शबाना को सम्मानित करते वक्त मुख्यमंत्री के साथ ही सरकारी सचिव कावेरी, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार केवी प्रभाकर और इंफॉर्मेशन एवं पब्लिक रिलेशन कमीशन आयुक्त हेमंत निंबालकर ने शबाना आजमी और जावेद अख्तर का स्वागत किया.

काम की बात करें तो शबाना फिलहाल अपनी नई सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ में नजर आ रही है. इस फिल्म को ठीक ठाक रिव्यू मिल रहे हैं. लेकिन कहानी ज्यादातर को पसंद ही आ रही है. उनके अलावा इस फिल्म में ज्योतिका, अंजली आनंद, शालिनी पांडे, गजराज राव, जैसे कलाकार मौजूद हैं.