‘कन्नप्पा’ की टीम ने CM योगी से की मुलाकात, विष्णु मांचू की फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस

विष्णु मांचू स्टारर अपकमिंग माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म ‘कन्नप्पा’ 25 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली थी. अपकमिंग माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म ‘कन्नप्पा’ की रिलीज डेट ऑफिशियली चेंज कर दी गई है. मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर नई रिलीज डेट का एलान कर दिया है. लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक स्पेशल बैठक के दौरान यह घोषणा की गई, जहां फिल्म की टीम ने एक शानदार पोस्टर को लॉन्च करते हुए फिल्म मेकिंग की झलक दिखाई.

फिल्म की नई रिलीज डेट 27 जून, 2025 तय की गई है, फिल्म को इसके पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी होने के कारण पोस्टपोन किया गया है. मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म भगवान शिव के एक समर्पित भक्त कन्नप्पा की कथा से प्रेरित है. कहानी ‘कन्नप्पा’ नामक एक नास्तिक शिकारी की है, जो शिव का अनन्य भक्त बन जाता है और उनकी भक्ति में लीन हो जाता है. जहां वह देवता का सम्मान करने के लिए अपनी आंखें बलिदान कर देता है. विष्णु मांचू कन्नप्पा का लीड रोल निभा रहे हैं.

तरण आदर्श ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा, ‘विष्णु मांचू की पैन इंडिया फिल्म ‘कन्नप्पा’ ने नई रिलीज की तारीख तय की: 27 जून 2025, अपने कैलेंडर पर निशान लगा लें. कन्नप्पा – ऐतिहासिक एक्शन गाथा – अब 27 जून 2025 को रिलीज होने वाली है. मेकर्स ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ एक स्पेशल मीटिंग के दौरान ऑफिशियली नई रिलीज डेट अनाउंस की है’.

सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस में अपने दौरे के दौरान, विष्णु मांचू, मोहन बाबू, प्रभु देवा और विनय महेश्वर ने मुख्यमंत्री को एक ग्लास पेंटिंग और अन्य उपहार भेंट किए. सीएम ने फिल्म के पोस्टर पर हस्ताक्षर किए और इसकी सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं.

फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में हैं और काजल अग्रवाल देवी पार्वती की भूमिका में हैं. मोहनलाल और प्रभास कैमियो में दिखाई देंगे. सपोर्टिंग रोल में सरथ कुमार, मधु और ब्रह्मानंदम हैं.