आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. भारत आज यानी गुरुवार (20 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. दोपहर 2:30 से शुरू होने वाले ग्रुप ए के इस मैच में पर सभी की निगाहें रहने वाली है. इससे पहले हम आपको पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 के बारे में बताने वाले हैं.
दुबई की पिच इस समय धीमी हो सकती है. यहां पर महिला टी20 विश्व कप से लेकर पुरुष अंडर-19 एशिया कप और आईएलटी20 तक कई क्रिकेट मैच खेले गए हैं. ऐसे में पिच धीमी रहने की उम्मीद की जा रही है. लेकिन यूएई से मिली ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार दुबई में दो नई पिचें हैं, जिनका इस्तेमाल भारत के मैचों में लिए किया जा सकता है.
ऐसे में दुबई की पिच बल्लेबाजों के लिए रनों से भरपूर हो सकती है. इसके साथ ही यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती हैं, जबकि बीच के ओवरों में स्पिनरों को मदद कर सकती हैं. यहां पर कुल 58 इंटरनेशनल मैच हुए हैं, जिसमें से 22 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 34 बार रनों का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है. ऐसे में भारत यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेगा.यहां पहली पारी का औसत स्कोर 218 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 198 रन है. इस पिच का उच्चतम स्कोर 355 और न्यूनतम स्कोर 91 रन है.
बांग्लादेश तेज गेंदबाज नाहिद राणा और तस्कीन अहमद भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए के लिए पूरी तरह तैयार है. स्पिन में मेहदी हसन मिराज भारतीय मिडिल ऑर्डर की परेशानियां बढ़ा सकते हैं. वहीं भारतीय गेंदबाजों के लिए नजमुल हसन शांतो, महम्मदुउल्ला, सौम्य सरकार और मुश्फिकुर रहीम खतरा बन सकते हैं.
भारत के रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर बांग्लादेशी गेंदबाजों के लिए बड़ा खतरा होगा. वहीं बांग्लादेश बल्लेबाज भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी से बचकर रहना चाहेंगे. बांग्लादेश को स्पिन के जाल में फंसाने के लिए रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव पूरी तरह तैयार है.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
बांग्लादेश: सौम्या सरकार, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदॉय तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान.