चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में कदम रखा था, और अब एक बार फिर से ये दोनों टीमें सेमीफाइनल खेलने के लिए तैयार हैं. लेकिन इस बार टीम इंडिया की कप्तानी सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी शेन वाटसन करेंगे.

दरअसल 12 मार्च को ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स और इंडिया मास्टर्स के बीच इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) 2025 के अंतिम ग्रुप चरण का मैच खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीन विकेट से हरा दिया, और अब वो 13 मार्च को इंडिया मास्टर्स से पहले सेमीफाइनल में भिड़ेंगे. इस जीत ने सुनिश्चित किया कि ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स IML अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहेगी, जिससे उनका नॉकआउट मुकाबला दूसरे स्थान पर काबिज इंडिया मास्टर्स से होगा.

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का दूसरा सेमीफाइनल श्रालंका मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स को बीच 14 मार्च को खेला जाएगा. IML अंक तालिका में श्रालंका पाहले और वेस्टइंडीज चौथे स्थान पर है.

मैच की बात करें तो इंग्लैंड मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इयोन मोर्गन (64) और टिम एम्ब्रोस (नाबाद 69) के विस्फोटक अर्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के खिलाफ 209/3 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने 210 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया और पंच गेंद शेष रहते ही 3 विकेट से मैच जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन रीर्डन 83, डेनियल क्रिश्चियन 61 और पीटर नेविल 28 रनों की शानदार पारी खेली.

इंडिया मास्टर्स का स्क्वाड: 1- सचिन तेंदुलकर (कप्तान), 2- युवराज सिंह, 3- सुरेश रैना, 4- अंबाती रायुडू, 5- यूसुफ पठान, 6- इरफान पठान, 7- स्टुअर्ट बिन्नी, 9- धवल कुलकर्णी, 8- विनय कुमार, 10- शाहबाज नदीम, 11- राहुल शर्मा, 12- नमन ओझा, 13- पवन नेगी, 14- गुरकीरत सिंह मान, 15- अभिमन्यु मिथुन

ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स टीम: 1-शेन वॉटसन (कप्तान), 2-शॉन मार्श, 3-डैनियल क्रिश्चियन, 4-बेन कटिंग, 5-जेम्स पैटिंसन, 6-बेन हिलफेनहॉस, 7-पीटर नेविल, 8-बेन डंक, 9-नाथन रियरडन, 10-जेसन क्रेजा, 11-नाथन कूल्टर-नाइल, 12-बेन लॉफलिन, 13-कैलम फर्ग्यूसन, 14-ब्राइस मैकगेन, 15-जेवियर डोहर्टी’