तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने 301 रन के टारगेट को 49 ओवर में चेस कर लिया. जिसमें विराट कोहली की 93 रनों की शानदार परी सबसे अहम थी. जिसकी वजह से उनको प्लेयर ऑफ दि मैच का अवॉर्ड दिया गया. विराट ने 91 गेंद पर 93 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और एक छक्का भी शामिल था. ये कोहली का लगातार 5वीं बार 50 प्लस स्कोर था.
इसके अलावा कप्तान गिल 56 और अय्यर ने 49 रनों की पारी खेली. आखिर में हर्षित राणा ने 29 रनों का योगदान दिया और केएल राहुल ने नाबाद 29 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी. न्यूजीलैंड की तरफ से जैमिसन सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 10 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट झटके. जिसकी वजह से बीच में मैच ब्लैक कैप्स की तरफ झुक गया था.
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और न्यूजीलैंड की टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बाद 8 विकेट पर 300 रन बनाने में सफल रही. जिससे उन्होंने भारत के सामने पहले वनडे में जीत के लिए 301 रनों का विशाल टारगेट रखा.
ब्लैक कैप्स की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें डेरिल मिशेल के सबसे ज्यादा 84 रन शामिल हैं, उन्होंने 71 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से ये अहम पारी खेली. इसके अलावा डेवोन कॉन्वे ने 67 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिसमें 6 चौका और एक छक्का शामिल था. वहीं हेनरी निकोल्स ने 69 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली, उन्होंने इस दौरान 8 चौके भी लगाए. इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी भी की.
भारत की तरफ से हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि कुलदीप को एक विकेट मिला.
भारत और न्यूजीलैंड इस मैच से पहले वनडे में 120 बार आमने सामने आ चुके हैं. जिसमें से भारत को 62 मैचों में जीत मिली है, जबकि न्यूजीलैंड को 50 मैच में जीत मिली है, एक मैच टाई रहा और सात मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सका.
टॉस के समय भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा, ‘हम अलग-अलग तरह के कॉम्बिनेशन आजमा रहे हैं, यह देखने के लिए कि कौन सा कॉम्बिनेशन हमारे लिए अलग-अलग परिस्थितियों में सबसे अच्छा काम करता है, खासकर जब हम भारत में खेलते हैं. यह एक अच्छी विकेट लग रही है, उम्मीद है, मुझे लगता है कि दूसरी पारी में नई गेंद के साथ बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान होगा, और यही पहले गेंदबाजी करने के पीछे की सोच है.
वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने कहा, ‘हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन पहले बल्लेबाजी करके भी खुश हैं. हम मौसम के आदी हो गए हैं और हमारे कुछ बेहतरीन नेट सेशन हुए हैं. यह हमारे लिए एक बड़ी सीरीज है, हर बार जब हम न्यूजीलैंड के लिए खेलते हैं तो यह एक गर्व का पल होता है. हम भारत में वर्ल्ड कप खेलने वाले हैं, इसलिए यह मैच हमारे लिए एक बड़ा फायदा है. टीम में नए चेहरे हैं, लेकिन कुछ अनुभव भी है.’ न्यूजीलैंड की टीम में क्रिस्टियन क्लार्क आज डेब्यू कर रहे हैं, आदित्य अशोक हमारे मुख्य स्पिनर हैं.
IND vs NZ: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फाउल्क्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, आदित्य अशोक
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
