प्रसिद्ध चंडी देवी मंदिर के महंत रोहित गिरी को पंजाब पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है. बताया जा रहा है कि महंत रोहित गिरी पर पंजाब के लुधियाना में किसी महिला ने छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद आज पंजाब पुलिस गिरफ्तार करने के लिए हरिद्वार पहुंची और गिरफ्तार कर लुधियाना ले गई है.
पूरे मामले में पंजाब पुलिस ने गैर जमानती वारंट जारी किया. जिसके बाद बुधवार यानी 14 मई को हरिद्वार पुलिस को विश्वास में लेते हुए महंत रोहित गिरी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. महंत की गिरफ्तारी से हरिद्वार के धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है.
रोहित गिरी हरिद्वार के मां चंडी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं. उनकी देखरेख में ही चंडी देवी मंदिर में पूजा अर्चना होती है. हरिद्वार में दो विशाल पर्वतों पर मां भगवती के दो सिद्ध मंदिर स्थित है. इनमें से एक मनसा देवी मंदिर शिवालिक पर्वत पर है, जिसकी देखरेख मां मनसा देवी का ट्रस्ट करता है, जिसके अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी हैं, जो कि निरंजनी अखाड़े से आते हैं.
वहीं, हरिद्वार के पूरब दिशा में नील पर्वत पर मां चंडी देवी का मंदिर स्थित है. मां चंडी देवी यानी असुरों का संहार करने वाली मां चंडी है, जिसके अध्यक्ष रोहित गिरी हैं. देवताओं के प्राणों की रक्षा करने से मां चंडी देवी जानी जाती हैं. वहीं, महंत रोहित गिरी की गिरफ्तारी के बाद हड़कंप मचा हुआ है.