आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कमर कस ली है. सीएसके को 5 बार खिताब दिलाने वाले इस सफलतम कप्तान ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है. धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ मैदान पर जमकर पसीना बहाया है.
धोनी का मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए और रनिंग करते हुए वीडियो भी सामने आया है, जिसमें धोनी अपने पूर्व साथ खिलाड़ी और टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ नजर आए. चेन्नई की टीम का होम ग्राउंड एम चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) है, लेकिन स्टेडियम में कुछ काम जारी है, जिसके चलते टीम अभी वहां अभ्यास नहीं कर रही है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार तमिलनाडु के चेन्नई के नवलूर में अपना 10 दिवसीय शिविर लगाया है, जहां टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ समेत सभी खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं. इस अभ्यास शिविर में धोनी को बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है, उनकी तस्वीर सीएसके ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर की थी. इसके साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें धोनी सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन के जन्मदिन का केक काटते हुए नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि धोनी आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ जुड़े हुए थे. सीएसके ने उन्हें इस बार अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में से 4 करोड़ रुपए में खरीदा था. धोनी ने साल 2008 से लेकर अब तक आईपीएल में कुल 264 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 39.1 की औसत और 137.5 की औसत के साथ 5243 रन बनाए हैं. उनके नाम 24 अर्धशतक भी दर्ज हैं. धोनी ने विकेट के पीछे 152 कैच लिए हैं, जबकि 42 स्टंपिंग और 24 रन आउट किए हैं.