लाइव के दौरान SSP को धमकी देने की शिकायत, खानपुर MLA उमेश कुमार पर एक और मुकदमा

खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा फेसबुक पर लाइव आकर हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल को धमकी देना भारी पड़ गया. पुलिस ने मामले में उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. दरअसल खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन करीब 20 दिन से जेल में बंद हैं. पुलिस ने खानपुर विधायक पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 224 में मुकदमा दर्ज किया है.

गौर हो कि, बीती 26 जनवरी को खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन खानपुर से मौजूदा विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर फायरिंग कर दी गई थी. हालांकि इस दौरान पथराव भी किया गया था, जिसमें कई समर्थक घायल हो गए थे. वहीं इस मामले में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत उनके चार समर्थक रोशनाबाद जेल में बंद हैं. पुलिस ने विधायक उमेश कुमार को भी इस मामले में गिरफ्तार किया था. लेकिन उमेश कुमार को कोर्ट से ही जमानत मिल गई थी.

इसी बीच विधायक उमेश कुमार ने सोशल मीडिया पर एक लाइव किया था. तहरीर में बताया गया है कि खानपुर विधायक उमेश कुमार ने अपनी फेसबुक आईडी पर एक लाइव वीडियो वायरल कर एसएसपी को धमकी दी गई है. रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में तैनात अपर उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान ने तहरीर देकर बताया है कि बीती 29 जनवरी को विधायक उमेश कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर किए गए लाइव में एसएसी प्रमेंद्र डोबाल को लेकर कहा था,