इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 25वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा. नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद सीएसके ने टीम की कमान दिग्गज एमएस धोनी को सौंप दी है, जो आज के मैच में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. चेन्नई ने इस सीजन में अपने फैंस को निराश किया है और अपना शुरुआती मैच जीतने के बाद आखिरी 4 मैच गंवाए हैं. प्वाइंट्स टेबल में सीएसके 8वें और केकेआर छठे स्थान पर है.
एमएस धोनी की अगुवाई में सीएसके की टीम आज अपने होम ग्राउंड पर गत चैंपियन केकेआर का सामना करेगी. येलो आर्मी ने अपने शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर शानदार शुरुआत की थी. लेकिन, इसके बाद 5 बार की चैंपियन इस टीम ने खराब प्रदर्शन किया और उसे आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स से लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. सीएसके फैंस को उम्मीद है कि धोनी की कप्तानी में उनकी टीम की किस्मत चमकेगी और वह आज केकेआर को हराकर जीत की पटरी पर लौट जाएगी.
वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18वें सीजन में मिला-जुला खेल दिखाया है. केकेआर ने अभी तक राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को हराया है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स से उसे हार का सामना करना पड़ा है. अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की कमान वाली इस टीम ने मामूली अंतर से कुछ मैच गंवाए हैं, आज उसकी नजरें सीएसके को उसके घर में हराकर प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को बेहतर करने पर होगी. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसमें चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमें अब तक 30 आईपीएल मुकाबलों में एक-दूसरे से भिड़ी हैं. इस दौरान 19 बार चेन्नई ने जीत हासिल की है . वहीं, कोलकाता ने 10 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है. पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो इसमें से 3 सीएसके ने जीते हैं जबकि 2 बार केकेआर को जीत मिली है.
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों टीमों की संभिवत प्लेइंग-11 :-
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11
रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद.
इंपैक्ट प्लेयर: मुकेश चौधरी/अंशुल काम्बोज
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोइन अली/स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
इंपैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा