बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने बर्थडे पर अपने नए प्यार से रुबरु करवाया

भारतीय सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान 14 मार्च को 60 साल हो गए हैं. इस खास मौके पर उन्होंने मीडिया से मुलाकात की और अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ दिलचस्प खुलासे किए. लेकिन सबसे ज्यादा अटेंशन उनकी नए गर्लफ्रेंड के खुलासे को मिला. आमिर ने अपनी 25 साल पुरानी दोस्त गौरी स्प्रैट के बारे में बात की जिसने फैंस के बीच गौरी के बारे में जानने की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. तो आइए जानते हैं गौरी हैं कौन?

गौरी स्प्रैट और आमिर खान पिछले 25 सालों से दोस्त हैं और गौरी, आमिर के प्रोडक्शन बैनर में काम करती हैं. गौरी बेंगलुरु में रहती हैं और उनका 6 साल का बेटा भी है. गौरी के पिता आयरिश हैं वहीं मां तमिलियन वहीं उनके दादाजी फ्रीडम फाइटर थे. आमिर ने बताया कि इतने लंबे वक्त से दोस्त होने के बावजूद गौरी ने आमिर की बहुत कम फिल्में देखी हैं, जैसे लगान और दंगल. लेकिन अब गौरी बॉलीवुड फिल्में देखती हैं.

आमिर ने 13 मार्च को हुई मीडिया से मुलाकात में बताया कि स्प्रैट और वे पिछले एक साल से साथ हैं और लिव इन में रह रहे हैं. उनके साथ स्प्रैट का 6 साल का बेटा भी है. आमिर ने गौरी को उनके परिवार से मिलवाया और सभी उनके इस रिश्ते से खुश हैं. इतना ही नहीं आमिर ने स्प्रैट को अपने दोस्तों शाहरुख और सलमान खान से भी मिलवाया. 12 मार्च को दोनों आमिर के घर पर डिनर के लिए मिले जहां उन्होंने स्प्रैट से सबको मिलवाया. मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने कहा, ‘मैं और गौरी 25 साल से दोस्त हैं और अब पार्टनर्स हैं. हम पिछले 1 साल से साथ रह रहे हैं और हमारे परिवार इस रिश्ते से खुश हैं’. इतना ही नहीं आमिर ने स्प्रैट के लिए गाना भी गाया.

आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से 1986 में हुई थी उनके दो बच्चे इरा और जुनैद खान हैं. जिसके बाद उनका 2002 में तलाक हो गया. 2005 में आमिर ने फिल्म मेकर किरण राव से शादी की उनका एक बेटा आजाद है. आमिर और किरण का 2021 में तलाक हो गया. आमिर ने कहा कि रीना और किरण दोनों ही मेरी जिंदगी में बहुत अहम रही हैं और आज भी हम एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. अब आमिर ने अपने 60वें जन्मदिन पर अपने तीसरे रिश्ते का खुलासा कर सबको चौंका दिया है. फिलहाल आमिर ने अपनी शादी के बारे में कोई बात नहीं की है. उन्होंने बस इतना कहा, ‘पता नहीं 60 की उम्र में मेरा शादी करना शोभा देता है कि नहीं’.

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर पिछली बार लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चली. वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीं पर है. वहीं उन्होंने हाल ही में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर काम करने की इच्छा भी जताई. इसके अलावा आमिर खान, सनी देओल के साथ लाहौर 1947 पर भी काम कर रहे हैं लेकिन वे इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.