दिल्ली:आम आदमी पार्टी ने सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. आम आदमी पार्टी की PAC की बैठक में ये फैसला लिया गया. सौरभ गोपाल राय की जगह लेंगे.आम आदमी पार्टी की पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की हुई बैठक में अहम फैसला लिया गया है. अब दिल्ली में प्रदेश संयोजक की भूमिका में गोपाल राय नहीं रहेंगे. उन्हें दिल्ली की बजाय गुजरात का प्रभारी बनाया गया है. तो वहीं, दिल्ली की कमान आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज को सौंपने का फैसला लिया है. सौरभ भारद्वाज अब प्रदेश संयोजक की भूमिका में काम करेंगे.
इसके अलावा आप की PAC की बैठक में और भी कई फैसले लिए गए. दिल्ली में पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज को आम आदमी पार्टी का दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया.गोपाल राय जो अभी प्रदेश अध्यक्ष थे ,उन्हें गुजरात का प्रभार सौपा गया है . पंजाब प्रभारी के रूप में मनीष सिसोदिया को दी गई है कमान जबकि सत्येंद्र जैन को सह प्रभारी बनाया गया है.चार राज्यों में प्रभारी और 2 राज्यों में अध्यक्ष बनाए गए. मेहराज मलिक को जम्मू कश्मीर का अध्यक्ष बनाया गया. पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी बनाया गया. संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है.
आप पार्टी में नई जिम्मेदारी मिलने के बाद सौरभ भारद्वाज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि “विधानसभा चुनाव में दिल्ली की लगभग आधी आबादी ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया था, इन वोटर्स के साथ उन लोगों का भी ध्यान रखना है, जिन्होंने यह सोचकर भाजपा को वोट दिया था कि हमें 2500 रुपए मिलेंगे और गैस सिलेंडर मिलेगा. हम पार्टी को मजबूत करेंगे और मेरा मानना है कि हारने के बाद संगठन का निर्माण करना सबसे आसान होता है. जो पार्टी की हार के समय भी आपके साथ रहता है, वह खरा सोना होता है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आज आम आदमी पार्टी की पहली पीएसी की बैठक आज हुई. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत कमेटी के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में उक्त निर्णय लिए गए. पीएसी द्वारा संगठनात्मक पुनर्गठन, वरिष्ठ नेताओं को प्रमुख राज्यों की जिम्मेदारी सौंपने, आगामी राज्य चुनावों के लिए प्रारंभिक रोडमैप सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में दिल्ली संयोजक गोपाल राय द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने की गई. यह रिपोर्ट उम्मीदवारों, दिल्ली आप पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों के साथ कई दौर के विचार-विमर्श के बाद तैयार की गई थी.
आम आदमी पार्टी ने देशभर में अपने संगठन में फेर बदल का यह निर्णय संगठन को मजबूत करने के लिए लिया है. अब आम आदमी पार्टी के एजेंडे में गोवा और गुजरात में होने वाला विधानसभा चुनाव सबसे ऊपर है. इसलिए पार्टी में संगठन के जानकार गोपाल राय को गुजरात प्रभारी बनाया गया है. गोपाल राय इस बार भी विधान सभा चुनाव जीत चुके हैं और सदन में वह पुरजोर तरीके से विपक्ष की आवाज बने रहे, इस वजह से दिल्ली की जिम्मेदारी उनसे लेकर पार्टी ने सौरभ भारद्वाज को दी है. सौरभ भारद्वाज इस बार विधानसभा चुनाव हार गए थे. साथ ही पंजाब में भी दो साल बाद विधानसभा चुनाव होंगे तो वहां के प्रभारी मनीष सिसोदिया को बनाया गया. ताकि वह अपना पूरा समय वहां संगठन को मजबूत करने में दे सकें.