जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दुखद आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह और म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंद्र ने अपने-अपने कॉन्सर्ट को लेकर एक फैसला सुनाया है. अरिजीत सिंह ने चेन्नई में होने वाले अपने लाइव कॉन्सर्ट को रद्द करने का फैसला किया है. वहीं, अनिरुद्ध ने अपने बेंगलुरु कॉन्सर्ट को पोस्टपोन कर दिया है. दोनों सिंगर ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी पुष्टि की है.
अरिजीत सिंह ने पहलगाम में हुए दुखद आतंकी हमले के मद्देनजर चेन्नई में होने वाले अपने आगामी संगीत कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला किया है. यह कदम इस कठिन समय में पीड़ितों के प्रति एकजुटता और श्रद्धांजलि के तौर पर उठाया गया है. अरिजीत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने चेन्नई कॉन्सर्ट के बारे में अपडेट शेयर किया है.
अरिजीत ने अपने पोस्ट में चेन्नई कॉन्सर्ट के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है, ‘हाल ही में हुई दुखद घटनाओं के मद्देनजर, आयोजकों और कलाकारों ने सामूहिक रूप से इस रविवार, 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाले आगामी शो को रद्द करने का फैसला किया है. सभी टिकट होल्डर को पूरा रिफंड मिलेगा, और आपका अमाउंट ऑटोमेटिक आपके ओरिजिनल पेमेंट मोड में रिफंड कर दिया जाएगा. अगर किसी भी तरह के सवाल हो तो आप events@district.in पर लिखें. समझने के लिए थैंक्यू.’
म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर ने आज, 24 अप्रैल को यह अनाउंमेंट किया है कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद उनके बेंगलुरु कॉन्सर्ट के लिए टिकट सेल को नई डेट तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है.
अनिरुद्ध ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर अपनी हुकुम वर्ल्ड टूर को लेकर अपडेट साझा किया है, जिसमें लिखा है, ‘पहलगाम में हुई दुखद घटनाओं ने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है. पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं. वर्तमान में देश की परिस्थिति देखते हुए, हम दूसरे शो बेंगलुरु के हुकुम वर्ल्ड टूर के लिए टिकट सेल पोस्टपोन कर रहे हैं, जो खास तौर पर आज (24 अप्रैल) दोपहर 2 बजे शुरू होने वाला था. हुकुम वर्ल्ड टूर, बेंगलुरु के दूसरे शो (1 जून) के लिए न्यू टिकट सेल की डेट जल्द ही अनाउंसमेंट किया जाएगा.’