बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन ने फरवरी के शुरुआती हफ्ते में सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया था. इस क्रिप्टिक पोस्ट के बाद फिल्मों और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से ‘बिग बी’ के रिटायरमेंट के बारे में अटकलें लगाई जाने लगीं, लेकिन अब, ‘बिग बी’ ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है. ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के आगामी एपिसोड के एक प्रोमो में, सुपरस्टार ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर वायरल पोस्ट के बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है और इसके पीछे की सच्चाई बताई है.
‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के मेकर्स ने आगामी एपिसोड के कई प्रोमो जारी किए हैं, जिनमें से एक में अमिताभ बच्चन ने अपने रिटायरमेंट की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते दिखे. प्रोमों में एक कंटेस्टेंट कहता है, ‘साथ में नाचेंगे.’ इस पर बिग बी बोलते हैं, ‘कौन नाचेगा? अरे भाई साहब, नाचने के लिए हमको नहीं रखा गया है.’
इस दौरान किसी को अमिताभ बच्चन के पुराने क्रिप्टिक पोस्ट के बारे में बोलते हुए सुना जाता है. वायरल पोस्ट का जिक्र करते हुए सुपरस्टार से पूछा जाता है कि इसका क्या मतलब है. बिग बी ने अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए कहा, उसमें एक लाइन थी जाने का समय है.
इस दौरान स्क्रीन पर 7 फरवरी को एक्स अकाउंट पर बिग बी के किए गए पोस्ट की झलक दिखाई जाती है, जिसमें लिखा होता है, ‘जाने का समय. इस पोस्ट पर सुपरस्टार ऑडियंस से पूछते हैं, ‘इसमें कोई गड़बड़ी है क्या? जाने का समय आ गया है मतलब.’