आलिया भट्ट इन दिनों अपनी स्पाई एक्शन फिल्म अल्फा से चर्चा में हैं. पिछली बार आलिया को फिल्म जिगरा में देखा गया था. अब आलिया ने अपने फैंस को चौंकाने वाला काम किया है. आलिया ने सोशल मीडिया पर आकर अपने ने प्रोजेक्ट से पर्दा हटाया है. आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आकर अपने नए पोस्ट से सिनेप्रेमियों के बीच खलबली मचा दी है. अब सोशल मीडिया पर आलिया के नए पोस्ट पर उनके फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं.
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें आमिर खान और रणबीर कपूर दिख रहे हैं. इस वीडियो में आलिया ने अपने फैंस को गुडन्यूज दी है. आलिया के पोस्ट की मानें तो रणबीर और आमिर बहुत जल्द एक प्रोजेक्ट में साथ दिखने वाले हैं. बता दें, इस जोड़ी को राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके में साथ में देखा गया था. आलिया के पोस्ट ने उनके फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. आलिया अपने पोस्ट में कहती हैं, ‘मेरे दो फेवरेट एक्टर साथ में दिखने जा रहे हैं, एक-दूसरे के साथ या आमने-सामने, मैं दिखाना तो भूल ही गई’.
इसके बाद आलिया अपने हाथ में लगा पोस्टर खोलती हैं, जिसपर आमिर और रणबीर की तस्वीर दिख रही है. इसके बाद आलिया कहती हैं, ‘यकीन नहीं हो रहा ना, मुझे भी नहीं हो रहा था, लेकिन यह सच है, आगे की अपडेट के लिए बने रहे मेरे साथ’.
बता दें, आलिया ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें AK vs RK के साथ फिल्म डायरेक्डर नितेश तिवारी का नाम भी लिखा है. इस पोस्ट के कैप्शन में आलिया ने लिखा है, ‘कल और जानकारी दी जाएगी, मैं जानती हूं आपको भी उतना पसंद आएगा, जितना मुझे आया है. आलिया के पोस्ट पर ज्यादातर लोगों ने कयास लगाए हैं कि यह एक विज्ञापन हो सकता है. हालांकि आलिया के कुछ फैंस कल का इंतजार कर रहे हैं.