ऑल इंडिया प्राइवेट सेक्टर (AIPS) क्रिकेट टूर्नामेंट में फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) की टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी है. फाइनल मुकाबले में एफसीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा को 14 रन से हराया और एआईपीएस कप को कब्जाया.
ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय खाद्य निगम का दबदबा जारी है. आज देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम में हुए फाइनल मैच में एफसीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा को 14 रन से मात दी और ट्रॉफी अपने नाम कर दी है. शाम 4 बजे शुरू हुए फाइनल मुकाबले में बैंक ऑफ बड़ौदा और फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के बीच में टॉस हुआ. जिसमें एफसीआई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.
एफसीआई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए. जिसका पीछा करने मैदान में उतरी बैंक ऑफ बड़ौदा की टीम केवल 161 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. इस तरह से ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 14 रन से जीत लिया.
बता दें कि हर साल भारत सरकार के उपक्रमों के बीच में होने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय खाद्य निगम लगातार दूसरी बार चैंपियन बना है. खेलों को बढ़ावा देने के लिए ऑल इंडिया पीएसयू क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के तहत हर साल इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होता है. वहीं, इस बार भारतीय खाद्य निगम की उत्तराखंड ब्रांच इस टूर्नामेंट को होस्ट कर रही थी.
वहीं, फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय खाद्य निगम के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पर्सनल अखिलेश मिश्रा पहुंचे. उनके साथ कार्यकारी निदेशक सचिंद्र पटनायक और उत्तराखंड एफसीआई के महाप्रबंधक जग प्रसाद भी मौजूद रहे. ईटीवी से बातचीत में भारतीय खाद्य निगम के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट भारत सरकार के सभी प्राइवेट सेक्टर एजेंसी के कर्मचारियों में खेल भावना को जिंदा रखती है.