बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली एक बार फिर उत्तर प्रदेश के वृंदावन पहुंचें. टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद विराट कोहली अपनी पत्नी-एक्ट्रेस अनुष्का के साथ संत प्रेमानंद गोविंद शरण के आश्रम पहुंचे और स्वामी प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज का आशीर्वाद लिया. इस खास मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दूसरी बार स्वामी प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए वृंदावन गए. इससे पहले वह जनवरी 2025 में स्वामी प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने गए थे. कपल के साथ उनके दोनों बच्चे भी थे. कपल को देख स्वामी महाराज भावुक हो गए थे. वहीं कपल भी स्वामी प्रेमानंद को देख भावुक हो गए.
लगभग 4 महीने के बाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर स्वामी प्रेमानंद महाराज के शरण में पहुंचे हैं. एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर आश्रम से प्रेमानंद महाराज के साथ अनुष्का-विराट के बातचीत का वीडियो सामने आया है. वीडियो में वह कपल को भगवद् ज्ञान देते हुए सुने जाते हैं.
इस बीच अनुष्का शर्मा को स्वामी प्रेमानंद महाराज से सवाल करते हुए सुना जा सकता है. अनुष्का सवाल करती हैं, ‘बाबा क्या भगवान के नाम से सारी चिंताए दूर हो जाती है और भगवद की प्राप्ति हो जाती है? ‘ इस पर स्वामी प्रेमानंद महाराज कहते हैं, ‘पूरा. ये हम अपने जीवन का अनुभव बताते हैं.’
अनुष्का और विराट मंगलवार को श्री प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से आशीर्वाद लेने वृंदावन पहुंचे. वृंदावन में कार में साथ घूमते विराट और अनुष्का के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं.
वीडियो में अनुष्का और विराट को एक स्थानीय कैब में देखा जा सकता है, दोनों ने साधारण सफेद रंग के कपड़े पहने रखा है और चेहरे पर मास्क लगा रखा है. वीडियो में उन्हें कार से उतरते और जल्दी से एक आश्रम की ओर जाते हुए देखा जा सकता है. हालांकि वे इस बार अपने बच्चे वामिका और अकाय के बिना आश्रम में पहुंचे थे.