अनिल कपूर के साथ अपना 70वां जन्मदिन मनाने देवभूमि पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अपना 70वां जन्मदिन मनाने के लिए अपने मित्र अनिल कपूर के साथ हरिद्वार पहुंचे. जहां वे सबसे पहले हरिहर आश्रम पहुंचे. आश्रम में उन्होंने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. इसके अलावा उन्होंने गौ पूजा भी की. साथ ही पारदेश्वर महादेव के दर्शन किए. वहीं, अभिनेता अनुपम खेर ने प्रशंसकों से अपनी आने वाली फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को देखने की अपील की.

वहीं, अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के बारे में अहम जानकारियां दी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हर स्थान पर एक लोकेशन है, जिस कारण ही उन्होंने अपनी फिल्म उत्तराखंड में ही शूट की है. जिसमें उत्तराखंड सरकार का पूरा सहयोग मिला. साथ ही सब्सिडी भी मिली है.

जूना पीठाधीश्वर के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने अभिनेता अनुपम खेर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्हें भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का ब्रांड एंबेसडर बताया.