उत्तराखंड का रहने वाला एक युवक रवि गुप्ता अपनी पत्नी को मनाने के लिए दिल्ली आया। रवि दिल्ली अपने दोस्त के साथ आया था। लेकिन इसी दौरान दोनों की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। अचानक हुई इन मौतों ने लोगों के मन में तरह-तरह के सावल खड़े कर दिए हैं। रवि और उसके दोस्त के परिवारजन सदमें में हैं और यह सोचकर परेशान हैं कि अचानक ऐसा कैसे हो गया? परिजनों का आरोप है कि यह सामान्य मौत नहीं है, बल्कि सीधा-सीधा मर्डर का मामला है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और इसी बीच मृतक रवि के पिता ने भी अपना बयान दिया है।
जानकारी के अनुसार, 32 साल के रवि गुप्ता की शादी 10साल पहले मंडावली की निवासी अंजलि से हुई थी। पिछले कुछ महीनों से उन दोनों पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। यह विवाद समय के साथ इतना बड़ा हो गया था कि मामला दिल्ली पुलिस की महिला हेल्पलाइन तक पहुंच गया। इसी सिलसिले में 5 जनवरी को रवि को अंजलि से सुलह करने के लिए दिल्ली बुलाया गया। इसी वजह से वह अपनो दोस्त गोलू शर्मा और आठ साल के बेटे अभिमन्यु के साथ दिल्ली आया था। रवि ने अपन बेटे को ससुराल में छोड़ दिया था और उसके बाद वह हेल्पलाइन में अपनी पत्नी से मिलने गया। इसके बाद से रवि और गोलू दोनों लापता थे।
