उत्तराखंड की ऐसी जेल जहां कैदियों को सिखाया जा रहा है एक्टिंग, म्यूजिक और डांस

आपने जेल में अपने गुनाहों की सजा काट रहे मुजरिमों के बीच लड़ाई या फिर जेल से जुड़ी नकारात्मक खबरें सुनी होंगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिसे पढ़कर आप भी कहेंगे कि यह जेल है या फिर मनोरंजन का अड्डा. जी हां, हम बात कर रहे हैं हरिद्वार के जिला कारागार की. जहां इन दिनों जेल में बंद कैदियों को डांस, म्यूजिक और एक्टिंग की क्लासेस दी जा रही है.

दरअसल, हरिद्वार जिला कारागार में इन दिनों सलाखों के पीछे बंद कैदियों को एक्टिंग, डांसिंग और म्यूजिक की क्लासेस दी जा रही है. जिसमें कैदी भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. जेल में एक्टिंग, म्यूजिक और डांसिंग सीख कर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं. साथ ही उनके भीतर नया गुण भरा जा रहा है. ताकि, गुनाहों की दुनिया से निकल कर वो अपने अंदर बदलाव ला सके.

हरिद्वार के जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि जेल में सकारात्मक माहौल बनाए रखने के लिए कैदियों को एक्टिंग, डांसिंग और म्यूजिक की क्लासेस दी जा रही है. जिसे जेल में बंद कैदी ही दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि शाम 3 से 5 बजे तक का समय कैदियों को क्लासेस के लिए दिया गया है. इसके लिए एक हॉल भी स्पेशल जिला कारागार में दिया गया है.

उन्होंने बताया कि इन क्लासेस से जिला कारागार में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी की जाती है. जिसमें जिला कारागार में होने वाली रामलीला, 15 अगस्त, 26 जनवरी, राज्य स्थापना दिवस या अन्य कई कार्यक्रम हैं, उनके लिए भी कैदियों को निखारा जाता है.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि फिलहाल अभी यह क्लासेस जेल में बंद कैदी ही दे रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में बाहर से भी हफ्ते में एक दिन किसी प्रोफेशनल को बुलाया जाएगा. ताकि, इन कैदियों के अंदर के टैलेंट को और निखारा जा सके.