दिल्लीः ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात करीब 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. बता दें 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर किए गए इस ऑपरेशन को चलाया गया था. पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में यह ऑपरेशन चलाया गया.
पूरे ऑपरेशन के दौरान, रक्षा मंत्रालय और सरकार के प्रतिनिधियों ने आतंकवाद का मुकाबला करने पर अपने फोकस में दृढ़ रहे. जिसने भारत को महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय समर्थन दिलाया. भारत की सैन्य कार्रवाइयों ने केवल आतंकवादी संगठनों या पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को लक्षित किया, बार-बार उकसावे के बावजूद पाकिस्तानी नागरिकों पर किसी भी हमले से परहेज किया.
बता दें कि 22 अप्रैल को जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था तब पीएम मोदी सउदी अरब की यात्रा पर थे. बीच में अपना दौरा छोड़कर देश वापस लौटे. उसके बाद से लगातार सेना प्रमुखों, कैबिनेट मंत्रियों और सर्वदलीय बैठक कर आतंकी हमले के जवाबी कार्रवाई की रणनीतियां बनाते रहे.