भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और देश भर में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए राजकुमार राव और वामिका गब्बी की आगामी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया गया है. यह बदलाव फिल्म के थिएटिकल रिलीज से ठीक एक दिन पहले किया गया है. ‘भूल चूक माफ’ के मेकर्स ने फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज न करने का फैसला लिया है. यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी.
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में तनाव का माहौल है. देश की सुरक्षा को देखते हुए भारत भर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. देश की सुरक्षा और किसी जगह पर भीड़ एकत्रित ना हो, इसका ध्यान रखते हुए ‘भूल चूक माफ’ के आधिकारिक प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने 9 मई को रिलीज से एक दिन पहले बयान जारी किया.
गुरुवार को फिल्म के मेकर्स ने अनाउंसमेंट करते हुए अपने बयान में बताया कि वे ‘भूल चूक माफ’ के शेड्यूल में बदलाव कर रहे हैं. मेकर्स ने अपने बयान में कहा,’हाल की घटनाओं और पूरे देश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने 16 मई को प्राइम वीडियो पर दुनिया भर में अपने फैमिली एंटरटेनर ‘भूल चूक माफ’ को सीधे आपके घरों तक लाने का फैसला किया है.’
बयान में आगे कहा गया है, जबकि हम थिएटर्स में आपके साथ इस फिल्म का जश्न मनाने के लिए काफी एक्साइटेड थे, लेकिन राष्ट्र की भावना सबसे पहले आती है. जय हिंद.’ इसे जानकारी देते हुए मेकर्स ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘राष्ट्र की भावना सबसे पहले आती है. 16 मई को प्राइम वीडियो पर सीधे देखें भूल चूक माफ.’
करण शर्मा निर्देशित और लिखित ‘भूल चूक माफ’ दिल को छू लेने वाली रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें राजकुमार राव-वामिका गब्बी भी हैं. राजकुमार राव ने फिल्म में रंजन नाम के एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई है, जो अपनी मंगेतर तितली के साथ शादी के दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. लेकिन शादी से ठीक पहले किस्मत एक ऐसा मोड़ लाती है, जिससे उसकी दुनिया पूरी तरह से उलट-पुलट हो जाती है. वह एक टाइम लूप में फंस जाता है और हर दिन अपनी हल्दी की रस्म की सुबह उठता है. बता दें, यह फिल्म वाराणसी में शूट किया गया है.