सिंगर पवनदीप राजन हेल्थ अपडेट: फोर्टिस अस्पताल में हुई सफल सर्जरी, खतरे से बाहर

उत्तराखंड निवासी इंडियन आइडल के विजेता पवनदीप राजन नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं. सोमवार को कार हादसे का शिकार होने के बाद पवनदीप का फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा है. सोमवार रात उनकी सफल सर्जरी हुई.

फोर्टिस अस्पताल प्रशासन के अनुसार पवनदीप राजन की स्थिति फिलहाल सामान्य है. वो पूरी तरह से वह होश में हैं. उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. पवनदीप के संबंध में फोर्टिस अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उन्हें बहुत अधिक चोट लगी हैं. इसलिए फिलहाल वो बोल नहीं पा रहे हैं. पवनदीप अभी इशारों में बात कर रहे हैं. उन्हें विशेष ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. खतरे की कोई बात नहीं है.

बताते चलें कि इंडियन आइडल सिंगिग कंपटीशन के विजेता पवनदीप राजन सोमवार तड़के हादसे का शिकार हो गए थे. जिस कार से वो जा रहे थे वो अमरोहा के गजरौला के पास खड़ी कैंटर से टकरा गई थी. इसके चलते वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पवनदीप राजन को तत्काल इलाज के लिए नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें काफी चोटें आई हैं.

सिंगर पवनदीप राजन अपने दो साथियों के साथ उत्तराखंड से नोएडा जा रहे थे. जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के रहने वाले गायक पवनदीप राजन अपने साथी अजय महर व राहुल सिंह के साथ रविवार की रात करीब 2:30 बजे कार से नोएडा-दिल्ली के लिए निकले थे. इस दौरान गजरौला में हाइवे पर सीओ दफ्तर के सामने कट पर खड़े एक कैंटर ट्रक में कार पीछे से टकरा गई थी. घटना के समय राहुल सिंह कार चला रहे थे.