नेशनल गेम्स में उत्तराखंड से मेडल विजेता ज्यादातर ‘पैराशूट’ खिलाड़ी, क्या उन्हें मिलेगी दोगुनी प्राइजमनी और नौकरी?

38वें नेशनल गेम्स में मेजबान उत्तराखंड ने 103 मेडल जीत कर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. राज्य सरकार ने भी नेशनल गेम्स से पहले घोषणा की थी कि नेशनल गेम विजेता खिलाड़ियों को दोगुना प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसके अलावा खेल पॉलिसी के तहत मेडल विजेता खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न जॉब दिए जाने की भी घोषणा सरकार ने की थी, लेकिन जानकारी निकलकर सामने आ रही कि नेशनल गेम्स में मेडल जीतने वाले बाहरी राज्य के खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें खेलने के लिए उत्तराखंड लाया गया था. ऐसे में खिलाड़ियों के दोगुना प्राइजमनी और नौकरी दिए जाने पर सवाल उठ रहे हैं, जिस पर खेल निदेशक प्रशांत आर्य ने स्थिति स्पष्ट की है.

दरअसल, 38वें नेशनल गेम्स में उत्तराखंड के पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि के आवंटन और जॉब के लिए होमवर्क शुरू कर दिया है. जिसके लिए जल्द ही खेल विभाग एक ऑनलाइन पोर्टल खोलने जा रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के लिए जिस किसी भी खिलाड़ी ने पदक जीता है, उसे 25 अप्रैल से 31 मई तक खेल विभाग के khelouk.in पोर्टल पर प्राइजमनी यानी प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन करना होगा.

बता दें कि 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 में उत्तराखंड ने 103 मेडल हासिल किए थे तो वहीं कई टीम इवेंट में भी उत्तराखंड को मेडल हासिल मिले हैं. इस तरह से नेशनल गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की संख्या तकरीबन 150 के करीब हैं. ऐसे में क्या उत्तराखंड सरकार इन सभी 150 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देगी? ये अपने आप में बड़ा सवाल है.