सुपरस्टार यश की केजीएफ ने दुनियाभर में सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं और आज भी दर्शक रॉकी भाई के दीवाने थे. फ्रेंचाइजी के दो पार्ट ब्लॉकबस्टर होने के बाद फैंस को इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार था और अब सुपरस्टार ने ये इंतजार भी खत्म कर दिया है. दरअसल केजीएफ 2 के 3 साल पूरे का मेकर्स ने एक स्पेशल वीडियो शेयर करते हुए जश्न मनाया और इसी के साथ चैप्टर 3 भी अनाउंस कर दिया.
अप्रैल 2022 में रिलीज होने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF: चैप्टर 2 के तीन साल पूरे हो चुके हैं इस मौके पर प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने फिल्म के यादगार पलों को दिखाते हुए स्पेशल वीडियो मोंटाज शेयर किया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘KGFChapter2 के 3 साल पूरे होने का जश्न. एक भयानक तूफान जिसने सिल्वर स्क्रीन को हिला दिया, सिनेमाघरों को जश्न के अखाड़े में बदल दिया, और सोने में उकेरी गई विरासत छोड़ गया’.
वीडियो में कई यादगार सीन फिर से दिखाए गए लेकिन आखिरी में दिए गए एक वॉयसओवर ने दर्शकों का ध्यान खींचा. वॉयसओवर है, ‘केजीएफ की कहानी… रॉकी की कहानी… यह अधूरी नहीं रह सकती’. इसके तुरंत बाद स्क्रीन पर ‘केजीएफ चैप्टर 3′ लिखा आता है साथ ही रॉकी भाई कहते हैं- जल्द ही मिलते हैं’. एक न्यूजवायर के साथ पहले के एक इंटरव्यू में यश ने खुद कंफर्म किया कि केजीएफ 3 पाइपलाइन में है. रॉकी भाई का रोल निभाने वाले यश ने कहा था, ‘केजीएफ 3 जरूर बनेगी, मैं वादा करता हूं. लेकिन मैं इन दो प्रोजेक्ट्स (टॉक्सिक और रामायण) पर फोकस कर रहा हूं.
केजीएफ: चैप्टर 2 का निर्देशन प्रशांत नील ने किया था और रिलीज के साथ ही इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. इसमें यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज और कई अन्य कलाकार नजर आए थे.