पुलिस स्पोर्ट्स शूटिंग चैंपियनशीप, गैरसैंण की कविता ढौंडियाल ने जीता गोल्ड मेडल, बनाया नेशनल रिकॉर्ड

उत्तराखंड के चमोली जिले के गैरसैंण की रहने वाली कविता ढौंडियाल ने पुलिस स्पोर्ट्स शूटिंग चैंपियनशीप में स्वर्ण पदक जीतकर एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की केंद्रीय शूटिंग टीम की इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने 24 से 29 मार्च 2025 तक इंदौर में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स शूटिंग प्रतियोगिता में 25 मीटर पिस्टल महिला स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित किया है.

गैरसैंण नगर के समीप रिखौली गांव की रहने वाली आईटीबीपी की 28 वर्षीय कॉन्स्टेबल कविता ढौंडियाल ने इससे पूर्व अपने करियर में कई अहम उपलब्धियां हासिल की हैं. जिसमें 2022 में नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक, 2023 कुमार सुरेंद्र सिंह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता. वहीं 2024 में नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी हैं.

वर्तमान में कविता ने अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है. कविता ढौंडियाल के पिता दिनेश चंद्र ढौंडियाल कृषक और माता शकुंतला देवी गृहणी हैं. बचपन से ही खेलों में रुचि रखने वाली कविता ने कड़ी मेहनत और समर्पण के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है.

कविता ने प्राथमिक शिक्षा प्राइमरी स्कूल रिखोली, हाई स्कूल पब्लिक स्कूल गैरसैंण, इंटर जीआईसी गैरसैंण और एमए इकोनॉमिक्स की शिक्षा डिग्री कॉलेज गैरसैंण से प्राप्त की है. कविता ने बताया कि वह 2017 में भर्ती हुई और 2020 से शूटिंग में भाग लिया. हाल ही में इंदौर में सम्मान समारोह में उन्हें स्वर्ण पदक से नवाजा गया.

कविता की उपलब्धि पर विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि कविता ने आपने माता-पिता और क्षेत्र के साथ ही उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. उनकी उपलब्धि पर नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन भंडारी, पूर्व अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र बिष्ट, जगदीश चंद्रा टम्टा, प्रमुख शशी सौरियाल, हीरा सिंह फनियाल, जगदीश ढौंडियाल आदी ने उनकी उपलब्धि को गैरसैंण क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण बताया है.