सिकंदर बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है और दर्शकों से इसे जबरदस्त प्यार मिल रहा है. पहले ही दिन शानदार ओपनिंग के बाद, अब ईद के मौके पर फिल्म की कमाई में और भी ज्यादा उछाल देखने को मिला है. दूसरे दिन फिल्म ने भारत में 39.37 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया, जिससे ये साफ हो गया कि सलमान खान की स्टार पावर एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. सलमान के फैंस के लिए ‘सिकंदर’ किसी परफेक्ट ईदी से कम नहीं है. हर तरफ फिल्म की तारीफ हो रही है और दर्शकों को सलमान का एक्शन, ड्रामा और दमदार अंदाज खूब पसंद आ रहा है. जैसे-जैसे वीकेंड और आगे बढ़ेगा, फिल्म की कमाई में और उछाल आने की उम्मीद है.
वहीं, सिकंदर सलमान खान की 18वीं 100 करोड़ी फिल्म बन गई है. सलमान खान ने इस मामले में एक बार फिर अक्षय कुमार को पीछे छोड़ दिया है. अक्षय कुमार की 17 फिल्मों ने 100 करोड़ी क्लब में एंट्री ली है.
सलमान खान की 100 करोड़ी क्लब में टाइगर 3, किसी का भाई किसी की जान, दबंग 3, भारत, रेस 3, टाइगर जिंदा है, ट्यूबलाइट, सुल्तान, प्रेम रतन धन पायो, बजरंगी भाईजान, किग, जय हो, दबंग 2, एक था टाइगर, बॉडीगार्ड, रेडी और दबंग फिल्में शामिल हैं.
सिकंदर ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 54.72 करोड़ रुपये कमाए और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 35.47 करोड़ रुपये से खाता खोला. वहीं, सिकंदर ने दूसरे दिन वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर 105.89 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. सिकंदर ने भारत में दूसरे दिन 39.37 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर का कलेक्शन 74.84 करोड़ रुपये का कलेक्शन हो गया है.