मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे. यहां उन्होंने पतंजलि योग विश्वविद्यालय पहुंचकर विश्वविद्यालय के सभागार में चल रहे हैं 62 वें अखिल भारतीय शास्त्रोत्सव समारोह में हिस्सा लिया. साथ ही उन्होंने देश और विदेश से आए संस्कृत के विद्वान और विदुषियों को सम्मानित भी किया.
शास्त्रोत्सव समारोह केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय और पतंजलि विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया. जिसमें 1000 से अधिक विद्वान और विदुषियों ने भाग लेकर 3 से 30 शास्त्रों का स्मरण किया. इस मौके पर सीएम धामी ने ओरंगजेब को लेकर नागपुर में हुई हिंसक घटना पर बयान दिया. उन्होंने कहा एक बहुत बड़ा वर्ग देश की आजादी के बाद से लगातार तुष्टिकरण करता रहा है. अब वो वर्ग देश के सामने एक्सपोज हो गया.अवैध मदरसों पर हो रही कार्रवाई को लेकर सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड में अवैध और अतिक्रमण जैसी चीज वे नहीं रहने देंगे. उन्होंने कहा ये कार्रवाई किसी को टारगेट कर नहीं की जा रही है.
पुष्कर सिंह धामी सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर बाबा रामदेव ने कहा सीएम धामी के नेतृत्व में विकास के नव प्रतिमान रचे जा रहे हैं. उनमें समान नागरिक संहिता चाहे अपने धर्म की रक्षा के लिए कानून प्रावधान. चार धामों के विकास की बात सभी अपने आप में खास हैं. उन्होंने कहा अब उत्तराखंड में पूरे साल भर टूरिस्ट आ करके यहां के देवत्व को महसूस कर सकते हैं. बाबा रामदेव ने कहा यह सारे कार्यों को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रहे हैं. जिसे सीएम धामी मूर्त रूप दे रहे है.