नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील में काम करने वाले एक कर्मचारी को महिला को अश्लील मैसेज भेजना भारी पड़ गया. जहां महिला ने कर्मचारी की पिटाई कर दी. पिटाई होने पर आरोपी कर्मचारी महिला का पैर पकड़कर माफी मांगने लगा. पैर पकड़कर माफी मांगने पर महिला ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया. वहीं, बीच सड़क पर काफी देर तक तमाशा चलता रहा. जहां लोग भी इकट्ठा हो गए.
जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी तहसील में कार्यरत एक कर्मचारी ने महिला को अश्लील मैसेज भेज दिए. फिर क्या, महिला अपने परिवार वालों के साथ तहसील कार्यालय पहुंच गई. जहां वो कर्मचारी की तलाश करने लगी, लेकिन कर्मचारी तहसील परिसर से बाहर बीच सड़क पर मिल गया. तभी महिला के परिवार वालों ने कर्मचारी को पकड़ लिया.
वहीं, जब परिवार वालों ने मैसेज क्यों भेजा कहा तो कर्मचारी सफाई देने लगा, लेकिन परिवार वाले उसकी एक नहीं सुनी. इस दौरान पीड़ित महिला ने आरोपी कर्मचारी की हेलमेट से पिटाई कर दी. महिला के हाथों पिटता देख आरोपी कर्मचारी पैर पकड़कर माफी मांगने लगा. जहां पैर पकड़कर माफी मांगने पर महिला का दिल पसीज गया और चेतावनी देकर छोड़ दिया.
बीच सड़क पर हुए इस वाक्या के दौरान लोग तमाशबीन बन कर देखते रहे. कई लोग मौके पर जमा हो गए और मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे. जिसके बाद लोगों ने वीडियो वायरल भी कर दिया. उधर, तहसीलदार ने पुष्टि की है कि वीडियो में नजर आ रहा कर्मचारी उनके तहसील में तैनात है. मामले में जांच की जा रही है.