बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने अयोध्या तिहूरा माझा क्षेत्र में 40 बिस्वा यानी 2 बीघा जमीन खरीदी है. उन्होंने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के नाम बने मेमोरियल ट्रस्ट के नाम इसकी रजिस्ट्री कराई है, जिसकी कीमत 86 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के अधिकारिक मेंबर राकेश ऋषिकेश यादव ने अयोध्या के रजिस्ट्रार ऑफिस से रजिस्ट्री कराई है.
बता दें कि अभिनंदन लोढ़ा प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा एक माह पूर्व 31 जनवरी को ये जमीन खरीदी गई थी. 9 नवंबर 2019 को राम मंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद देशभर के लोगों में अयोध्या में जमीन लेने की होड़ लग गई थी, जिसमें बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन का नाम भी सामने आया था.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या की विकास योजनाओं में नवोदय बसई जाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया था, जिसमें आवासीय सहित पर्यटन क्षेत्र से जुड़े भवनों को बनाए जाने की योजना को शामिल किया था. इसके तहत लोढ़ा ग्रुप ने जमीनों को अर्जित किया है. जिसमें सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने भी जमीन को खरीदा है.
नव्य अयोध्या योजना के तहत नया घाट से दशरथ समाधि स्थल फोरलेन सड़क का निर्माण भी किया जा रहा है. आवास विकास परिषद भी माझा बरहटा, शाहनवाजपुर और तिहुरा माझा में ग्रीनफील्ड टाउन योजना के तहत तीन चरणों में नई सिटी बसाए जाने की तैयारी कर रहा है, जिसमें पहले चरण में लगभग सभी प्लॉटों की रजिस्ट्री हो चुकी है. जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों के भवन निर्माण का कार्य भी शुरू हो चुका है.