‘मुझे डर लग रहा है, मौत की धमकी..’, रणवीर इलाहाबादिया ने फिर मांगी माफी, फैमिली की हो रही चिंता

इंडियाज गॉट लेटेंट में पैरेंट्स पर अश्लील पूछने का खामियाजा रणवीर इलाहाबादिया को भारी भुगतना पड़ रहा है. सोशल मीडिया ट्रोलिंग से लेकर फॉलोअर गिरने और फिर कई एफआईआर दर्ज होने तक रणवीर को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां कि उन्हें अब मौत की धमकियां भी मिल रही हैं. रणवीर ने हाल ही में एक पोस्ट के जरिए बताया कि उन्हें अपने परिवार को लेकर बहुत चिंता हो रही है.+

रणवीर ने हाल ही में एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपने किए की मांफी मांगी साथ ही बताया कि अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर उन्हें बहुत डर लग रहा है. रणवीर ने बताया कि पेशेंट के रूप में आकर कुछ लोगों ने उनकी मां के क्लिनिक पर हमला किया. जिससे रणवीर को अपनी और अपने परिवार की बहुत चिंता हो रही है.

रणवीर ने पोस्ट में लिखा, ‘मेरी टीम और मैं पुलिस और अन्य ऑथोरिटी के साथ को-ऑपरेट कर रहे हैं. मैं सभी एजेंसियों की पूछताछ के लिए अवेलेबल हूं. मैं अपनी फैमिली को हर्ट होते हुए देख रहा हूं, मुझे और मेरी फैमिली को जान से मारने की धमकी मिल रही है. लोगों ने पेशेंट के रूप में आकर मेरी मां के क्लिनिक पर हमला बोल दिया. मुझे बहुत डर फील हो रहा है और मुझे नहीं पता कि मैं क्या करूं. लेकिन मैं भाग नहीं रहा, मुझे पुलिस और भारत की न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है’.

इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लोग दो ग्रुप में बंट गए हैं. एक तरफ ऐसे लोग हैं जो रणवीर के खिलाफ खड़े हैं, जिनका कहना है कि रणवीर ने कॉमेडी के नाम भद्दा सवाल किया है जो बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. दूसरी तरफ कुछ लोग रणवीर के सपोर्ट में खड़े हैं, जिनका मानना है कि उन्हें एक मौका जरूर मिलना चाहिए.

रणवीर के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में एफआईआर दर्ज हुई है जिन्हें क्लब करने के लिए रणवीर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. रणवीर इसके लिए माफी मांग चुके हैं वहीं इंडियाज गॉट लेटेंट के फाउंडर समय रैना ने अपने शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए हैं. इस मामले में समय रैना और अपूर्वा मखीजा के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है.